Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अगर आप भी दारू पीकर नौटंकी करते हैं तो प्लीज एक बार इस वीडियो को जरूर देखें

अगर आप भी दारू पीकर नौटंकी करते हैं तो प्लीज एक बार इस वीडियो को जरूर देखें

दारू पीना गलत बात है या सही, आज इस बर डिबेट नहीं करूंगा. मगर एक बात जरूर कहूंगा कि नशे में आकर जो लोग नौटंकी करते हैं, मौज-मस्ती करते हैं, स्टंट और एडवेंचर करने लग जाते हैं. वैसे लोग अपनी मौत को खुद दावत देते हैं.

Amboli ghat, amboli ghat video, accident video, kawale saad point, maharashtra accident, men fall into gorge, amboli ghat, Social Media, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2017 10:07:49 IST
नई दिल्ली. दारू पीना गलत बात है या सही, आज इस बर डिबेट नहीं करूंगा. मगर एक बात जरूर कहूंगा कि नशे में आकर जो लोग नौटंकी करते हैं, मौज-मस्ती करते हैं, स्टंट और एडवेंचर करने लग जाते हैं. वैसे लोग अपनी मौत को खुद दावत देते हैं.
 
दरअसल, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के अंबोली घाट में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे देखकर रोम-रोम सिहर उठेगा. जी हां, अंबोली वैली के साद प्वाईंट पर मौज-मस्ती कर रहे दो लड़के देखते ही देखते 2000 फीट गहरी खाई में गिर गए और उनके दोस्त घटना का वीडियो बनाते रह गये. 
 
जबसे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया है, तब से वो काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से दोनों लड़कों के बॉडी की तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी है. मगर अभी तक एक की बॉडी रिकवर कर पाने में सफलता मिली है. 
 
 
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि दो लड़के रेलिंग पर चढ़कर हाथ हिला रहे हैं. फिर दोनों ने बातचीत की और रेलिंग की दूसरी तरफ चले गए. दोनों को आसमान की ओर कुछ इशारा करते देखा गया. इसके बाद दोनों नीचे गिर गए. हालांकि, हाथ में दारू की बोतल भी दिख रही है. 
 
 
पुलिस की मानें तो ये घटना 1 अगस्त की है. साथ ही पुलिस ने कहा कि 7 लड़कों का समूह इस पिकनिक प्वॉइंट पर मौज-मस्ती करने था. ये दो लड़के आपस में नौटंकी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि जो दो लड़के खाई में गिरे हैं उनकी पहचना इमरान गाराडी (26) और दूसरा प्रताप राठौड़ (21) के रूप में हुई है. 
 
वीडियो
 

Tags