Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए किया कुछ ऐसा, जिसे जानकर अंबानी-टाटा भी हो जाएंगे हैरान

इस लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए किया कुछ ऐसा, जिसे जानकर अंबानी-टाटा भी हो जाएंगे हैरान

कहते हैं न 'प्यार और वॉर' में सब जायज़ है. जी हां आज भी ऐसी सोच के लोग है. आज हम ऐसे ही एक शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा कदम उठाया जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं.

Angeline Francis Khoo, Jedidiah Francis, Malayan United Industries, True love stories, Love creating examples, Malaysian love, Entertainment news, Interesting news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2017 18:14:17 IST

नई दिल्ली: कहते हैं न ‘प्यार और वॉर’ में सब जायज़ है. जी हां आज भी ऐसी सोच के लोग है. आज हम ऐसे ही एक शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा कदम उठाया जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं.

हम बात कर रहे हैं मेलेशियाई गर्ल एंजेलिना फ्रांसिस की. एंजेलिना फ्रांसिस ने अपने प्यार को पाने के लिए अपने पिता की सारी धन दौलत छोड़ एक ऐसे लड़के से शादी कर लिया जिसे करने की हिम्मत हर लड़की में नहीं होती.

आपको बता दें कि एंजेलिना के पिता एक बिजनेस टॉयकून है साथ ही वे मलायन यूनाइटेड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के साथ-साथ कई बड़े कारोबारों और कोम्पनिओं के शेयरहोल्डर भी है. साथ ही उन्हें 2015 में फोर्बेस मलेशिया ने टॉप 50 सबसे रईस लोगों की गिनती में भी शुमार किया गया था.

Inkhabar

आपको बता दें कि एंजेलिना की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है, जब वह पढ़ने के लिए 2008 में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी गयी थी और वहा उनकी मुलाक़ात कैरेबियन जनित डेटा वैज्ञानिक जेदीदाह फ्रांसिससे हुई. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.

 

 

Inkhabar

इस बारे में जब उसने अपने पिता को बताया तो उसके पिता ने यह प्रस्ताव को एक सिरे से खारिज कर दिया. उससे लगा की उसके पिता उसके प्यार को नहीं समझ पा रहे हैं तो उसने अपने पिता की सारी दौलत और ऐश-ओ-आराम को छोड़ने का फैसला कर लिया. दोनों ने एक छोटा सा फंक्शन कर शादी कर ली जिसमें एंजेलिना के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ.

अगर आप भी दारू पीकर नौटंकी करते हैं तो प्लीज एक बार इस वीडियो को जरूर देखें

सबसे खास बात यह है कि आज की तारीक में एंजेलिना एक स्वतंत्र महिला होने के साथ-साथ एक फैशन डिज़ाइनर भी है जो की पूरी तरह से खुद पर निर्भर है. दोनों की इस कहानी ने उन प्यार करने वालों को सोचने पे मजबूर कर दिया होगा जो प्यार में कुछ भी कर जाने के वादा करते है.  

Tags