Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इंसानी कंकाल से बने इस चर्च में जाने से पहले 100 बार सोचेंगे, तस्वीरें देखकर कहीं सहम न जाएं आप

इंसानी कंकाल से बने इस चर्च में जाने से पहले 100 बार सोचेंगे, तस्वीरें देखकर कहीं सहम न जाएं आप

मशहूर हॉलीवुड फिल्म Pirates of the Caribbean के सेट जैसा दिखने वाला अपने आप में अनोखा कैथोलिक चर्च 'सेडलेक औसुएरी' की साज-सज्जा इंसानी खोपड़ी से लेकर उंगली तक से की गई है. भयानक दिखने वाले इस चर्च की कहानी भी बेहद अनोखी. आखिर क्यों चर्च को सजाने में किया गया हड्डियों का इस्तेमाल पढ़ें ये रोचक किस्सा...

Church is made of human skeletons
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2018 18:06:59 IST

जेरुसलेमः आपने दुनिया में बहुत चर्च देखें होंगे, लेकिन क्या आपने ऐसा चर्च देखा है जो मरे हुए आदमियों की खोपड़ी से बनाया गया है. चेक रिपब्लिक में बना एक रोमन कैथोलिक चर्च ‘सेडलेक औसुएरी’ दुनिया का सबसे डरावना चर्च है. इसकी सजावट इंसानी हड्डियों और खोपड़ियों से की गई है. इसे सजाने के लिए 70,000 कंकालों का इस्तेमाल किया गया है.

चर्च में इस्तेमाल की गए इंसानी कंकाल प्लेग से पीड़ितों और 15वीं शताब्दी के दौरान युद्धों में मारे गए लोगों के हैं. इस चर्च को सजाने के लिए खोपड़ी से लेकर इंसानी उंगली तक का इस्तेमाल किया गया है. चर्च में लगे झूमर भी हड्डियों से बने हैं. जहां कुछ लोगों को इस चर्च में आकर डर लगता है तो वहीं कुछ लोगों को यहां आकर शांति मिलती है.

Inkhabar

Inkhabar

 

चर्च को इस अनोखे रूप में सजाने के पीछे एक अनोखी कहानी है 278 में जेरुसलेम की पवित्र धरती से यहां मिट्टी लाई गई थी. लोगों की इच्छा थी कि मरने के बाद उन्हें पवित्र जगह ही दफनाया जाए. इसी कारण उन्हें इस चर्च में दफनाया गया और अब उनकी हड्डियों को इस जगह को सजाने में इस्तेमाल किया जाता है.ये चर्च प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म Pirates of the Caribbean के सेट जैसा दिखता है.

यह भी पढ़ें- जानिए देवों के देव महादेव को क्यों पसंद है शमशान में रहना

बनारस का मणिकर्णिका घाट जहां चिता की राख से खेली जाती है चिता भस्म होली

 

Tags