Inkhabar

युवक ने किया सांप को किस, फिर मिला ऐसा नज़राना कि.. ! Video viral

बेंगलुरु. सोशल मीडिया पर इस समय कर्नाटक का एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक सांप बचाने वाले ने सांप को चूमते हुए एक अलग ही करतब दिखाने की कोशिश की लेकिन उसकी ये हरकत उसपर भारी पड़ गई, और सांप ने उसके होठों पर काट लिया. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2022 17:48:51 IST

बेंगलुरु. सोशल मीडिया पर इस समय कर्नाटक का एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक सांप बचाने वाले ने सांप को चूमते हुए एक अलग ही करतब दिखाने की कोशिश की लेकिन उसकी ये हरकत उसपर भारी पड़ गई, और सांप ने उसके होठों पर काट लिया. एलेक्स और रोनी सांप बचाने वाले हैं, वे लोग साँपों को पहले पकड़ते हैं और फिर उन्हें सकुशल जंगल में छोड़ देते हैं. यहाँ भी उन्होंने यही करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उनमें से एक करतब दिखने लगा. बता दें कि भद्रावती के बोम्मनकट्टे गांव के पास एक शादी में दो सांप आ गए थे, जिन्हें भगाने के लिए इन दोनों को बुलाया गया था.

सांप को चूमना पड़ा भारी

सांपों के पकड़ लेने के एलेक्स ने एक सांप को चूमने की कोशिश की लेकिन उसका करतब उसी पर भारी पड़ गया और सांप ने उसे डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे शिवमोग्गा के मैकगैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, सांप के काटने के बावजूद एलेक्स ने दोनों सांपों को जंगल में छोड़ दिया, राहत की बात ये है कि वो अब बिल्कुल ठीक है और उसे अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है.

बता दें किंग कोबरा का जहर सबसे घातक माना जाता है, कहा जाता है कि कोबरा के काटने के बाद अगर सही समय पर इलाज नहीं किया जाए तो इंसान को लकवा मार देता है और बहुत ही कम समय में उसकी मौत हो जाती है. ऐसा माना जाता है कि किंग कोबरा का जहर एक बार में 20 लोगों की जान ले सकता है, बता दें जिस वक्त कोबरा काटता है उस वक़्त व्यक्ति की साँसे रुक जाती है.

 

Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन

Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि