Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • न्यूज रूम में बुलेटिन पढ़ते हुए आपस में भिड़े एंकर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

न्यूज रूम में बुलेटिन पढ़ते हुए आपस में भिड़े एंकर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर किसी भी फोटो और वीडियो को वायरल होने में ज्यादा समय नही लगता है. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें टीवी एंकर आपस में लड़ते हुए दिख रहे है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान के टीवी चैनल का है. वीडियों के अंदर फिमेल एंकर और मेल एंकर ऑन स्क्रीन लड़ाई करते दिख रहे हैं. दोनों के बीच बुलेटिन पढ़ने को लेकर कहासुनी काफी देर तक चलती है.

Pakistani tv anchor fight each other for read news on screen watch video
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2018 12:46:37 IST

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर किसी भी फोटो और वीडियो को वायरल होने में ज्यादा समय नही लगता है. इन दिनों इटरनेंट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीवी एंकर आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान के टीवी चैनल का है. वीडियों के अंदर फिमेल एंकर और मेल एंकर ऑन स्क्रीन लड़ाई करते दिख रहे हैं. दोनों के बीच बुलेटिन पढ़ने को लेकर कहासुनी काफी देर तक चलती है.

वीडियो में मेल एंकर कहता हुआ दिख रहा है कि इसके साथ मैं कैसे बुलेटिन कर सकता हू ये तो बोल रही है बात मत करों इतने में फिमेल एंकर कहती है कि मैने लहजे की बात की है. लेकिन मेल एंकर फिमेल एंकर की सुनने को तैयार नही और ऊची आवाज में बोलने लगता है इतने फिमेल एंकर उसे जाहिल बोल देती है. जाहिल सुनते ही मेल एंकर काफी गुस्से में आ जाता है और बोलता है आउटपूट में बोलता है इसे बोलो जबान सभालकर बात करें. पाकिस्तान के न्यूज चैनल का यह वीडियो इंडिया में काफी वायरल हो रहा है.

बता दें कि हाल ही पाकिस्तान के न्यूज चैनल में एंकर की लड़ाई का वीडियो वायरल हो चुका है. उस वायरल वीडियो में महिला एंकर ऑफ स्क्रीन मेकअप आर्स्टिट से लड़ती हुई दिखाई देती है. वीडियों में मेकअप आर्स्टिट और एंकर के बीच बहस काफी देर तक चलती है. एंकर अपने पफ को लेकर काफी नाराज होता है जिसके कारण दोनों काफी कहासुनी हो जाती है. पाकिस्तान का यह वायरल वीडियो इंडिया में भी काफी वायरल हुआ था.

https://www.facebook.com/TheHaramiParindey/videos/1273333819433554/

प्रिया प्रकाश वारियर के अंदाज में साउथ के इस सुपरस्टार ने अपने बेटे को मारी गोली !

एक विवाह ऐसा भी: रोडवेज बस से पहुंचा दूल्हा, 17 मिनट में ही शादी कर लौट आई बारात

जब लाइव रिपोर्टिंग के दौरान अचानक गश खाकर गिर पड़ी रिपोर्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Tags