Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एक विवाह ऐसा भी: रोडवेज बस से पहुंचा दूल्हा, 17 मिनट में ही शादी कर लौट आई बारात

एक विवाह ऐसा भी: रोडवेज बस से पहुंचा दूल्हा, 17 मिनट में ही शादी कर लौट आई बारात

जहां घंटों भर शादियां चलती रहती हैं वहीं इस शादी के सारे रीती रिवाज केवल 17 मिनट में ही पूरे कर लिए गए

Rajasthan wedding, Unique wedding, Roadways bus,  Rajasamana, Kakar, Hindi News, Rajsthan News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2017 16:56:11 IST

राजसमन: सामाजिक बेड़ियों के बीच जहां शादियां फिजूल खर्च और दहेज लेने की जरिया बन गई हैं, तो दूसरी ओर राजस्थान के राजसमन के भीम तहसील के काकर में अनोखी शादी देखने को मिली है. यहां एक दूल्हा रोडवेज बस में सवार होकर बारात लेकर पहुंचा.

यही नहीं जहां घंटों भर शादियां चलती रहती हैं वहीं इस शादी के सारे रीती रिवाज केवल 17 मिनट में ही पूरे कर लिए गए. शादी के कुछ देर दूल्हा बस में ही अपने दुल्हन को लेकर घर के लिए निकल पड़ा. बता दें कि ये शादी पूरी तरह से परंपरागत तरीके से हुई, जिसमें बैंड-बाजे के साथ बारात भी निकाली गई.

ये भी पढ़ें- जोधपुर: शोरूम और बंगले पर फायरिंग की घटना में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

दूल्हा-दुल्हन के लिए मंडप और स्टेज भी सजाया गया था. लेकिन बारातियों के नाम पर दुल्हे के साथ केवल उसके बहन, भाई और अन्य परिवार वाले ही थे. दुल्हा दोपहर एक बजे के आसपास बारात लेकर लड़की के दरवाजे पहुंचे और चंद मिनटों में शादी कर वापस लौट गए. कम खर्चे और कम समय में की गई इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. 

Tags