Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • नवरात्रि में वाराणसी के मणिकर्णिका शमशान घाट पर ठुमके लगाती हैं तवायफें

नवरात्रि में वाराणसी के मणिकर्णिका शमशान घाट पर ठुमके लगाती हैं तवायफें

खुद में जीवन के कई रहस्यों को समेटे हुए बाबा विश्वनाथ की नगर काशी में होने वाले रस्मों-रिवाज भी पूरे देश भर से अनोखे हैं. मोक्ष प्राप्ति के लिए वैसे तो यहां कई रस्में प्रचलित हैं जिनमें से एक है नवरात्रि में तवायफों का मणिकर्णिका घाट पर डांस करना. बिना किसी पारितोषिक के लोगों के सामने डांस करने के पीछे कारण भी बड़ा दिलचस्प है. आइए जानते इस रस्म के पीछे की अनोखी कहानी...

Marikarnika Ghat
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2018 12:12:11 IST

वाराणसीः बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी भी उन्हीं की तरह एक रहस्य हैं. यहां होने वाले रस्मों रिवाज पूरे भारत से अनोखे हैं, जहां एक तरफ होली पर यहां के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर रंग की जगह चिता की राख लगाना अपने आप में अनोखा है तो वहीं बासंतिक नवरात्रि में तवायफों द्वारा ये रिवाज भी दूसरी रस्मों से एक दम अलग है. यहां के रिवाज ही भोलेनाथ की इस नगरी को औरों से भिन्न दिखाती है.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर नवरात्रि की सप्तमी पर तवायफें ठुमके लगाती हैं. यहां नाचने का मतलब भले ही मोक्ष की सत्यता से जुड़ा हुआ एक दर्शन हो लेकिन लोकाचार में एक मान्यता भी जुड़ी हुई है. सैकड़ों साल पुरानी मान्यता है कि श्मसान घाट पर बासंतिक नवरात्रि की सप्तमी को बाबा मशान नाथ की दर पर तवायफें इसलिए नाचने आती है क्योंकि यहां नवरात्रि में नृत्य करने से अगले जन्म में इस नारकीय जीवन से छुटकारा मिल जाता है.

यह आयोजन कोई छोटा-मोटा नहीं आता इसे पूरी धूमधाम से मनाया जाता है. इसके लिए बाकायदा चिताओं के बीच में एक स्टेज लगाया जाता है साजिंदे भी आते हैं और कद्रदान भी पूरी रात बैठकर नृत्य का आनंद उठाते हैं. बताया जाता है कि ये तवायफें बिना किसी पारितोषिक के यहां नृत्य करती हैं. क्योंकि वे अगले जन्म में फिर से तवायफ के रूप में जन्म नही लेना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें- होलिका में लकड़ियों के अंदर छिपकर बैठी थी महिला, अगले दिन हुआ ये खुलासा

जानिए देवों के देव महादेव को क्यों पसंद है शमशान में रहना

Tags