Inkhabar

14 साल में 4500 बार पी सिगरेट, व्यक्ति को देना पड़ा भारी जुर्माना

नई दिल्ली: कुछ लोगों को सिगरेट पीने की ऐसी आदत होती है कि वो ऑफिस के समय काम छोड़कर सिगरेट पीने के लिए निकल जाते हैं. कई कंपनियां ज्यादा सिगरेट ब्रेक लेने वाले कर्मचारियों पर शख्त कदम उठाने के लिए तैयार रहती हैं. ऐसा ही एक मामला जापान के एक व्यक्ति के साथ हुआ जिसने […]

trending news
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2023 15:55:34 IST

नई दिल्ली: कुछ लोगों को सिगरेट पीने की ऐसी आदत होती है कि वो ऑफिस के समय काम छोड़कर सिगरेट पीने के लिए निकल जाते हैं. कई कंपनियां ज्यादा सिगरेट ब्रेक लेने वाले कर्मचारियों पर शख्त कदम उठाने के लिए तैयार रहती हैं. ऐसा ही एक मामला जापान के एक व्यक्ति के साथ हुआ जिसने 14 सालों में 4500 ज्यादा सिगरेट ब्रेक लेकर ऑफिस के काम छोड़कर सिगरेट पीने के लिए बाहर गए. अब उस व्यक्ति को जुर्माना देना पड़ गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान के ओसाका में एक सरकारी कर्मचारी पर प्रशासन द्वारा सिगरेट ब्रेक की जांच की गई है, तो वहां मौजूद सभी लोग अचंभित रह गए. दरअसल, व्यक्ति ने ऑफिस के दौरान 14 सालों में 4512 बार सिगरेट पी और प्रति सिगरेट पीने के लिए उस शख्स को ऑफिस से बाहर जाना पड़ता था. ऐसे में सिगरेट पीने के लिए उसने 4500 बार सिगरेट ब्रेक ले लिए।

ओसाका शहर में काम के दौरान सिगरेट पीना गलत माना जाता है. 61 वर्षीय व्यक्ति को इसका परिणाम भुगतना पड़ा है. उसने पिछले 14 सालों में 4500 से अधिक बार सिगरेट पी और वह व्यक्ति डायरेक्टर लेवल का सरकारी कर्मचारी है. शख्स ने ऑफिस के दौरान कुल सिगरेट ब्रेक का समय 355 घंटे 19 मिनट ले लिया. यानी काम के दौरान उसने इतने घंटे कम काम किए हैं।

छह महीने तक कटेगी सैलेरी

अब उसे जुर्माने के तौर पर ग्यारह हजार डॉलर देने पड़ेंगे. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक ओसाका पर्फेक्चरल गवर्नमेंट में काम करने वाला कर्मचारी और उसके 2 सहयोगियों पर जुर्माना लगाया गय है. अगले छह माह तक उसकी सैलेरी में से दस फीसदी रकम कटती रहेगी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद