Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • एयरपोर्ट से गायब हुए सूटकेस, शख्स ने AirTag से किया ट्रैक, फिर जानिए क्या हुआ…

एयरपोर्ट से गायब हुए सूटकेस, शख्स ने AirTag से किया ट्रैक, फिर जानिए क्या हुआ…

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका में एक शख्स ने अपना सूटकेस एयरपोर्ट पर ही खो दिया था, जब उसने ऐप्पल के एयरटैग का इस्तेमाल करके सूटकेस को ट्रैक किया तो चोर को उसके कपड़े पहने हुए देखकर वो अचंभित रह गए। दो लाख से अधिक का था सामान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमील रीड लॉस […]

suitcase missing from airport
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2023 14:38:07 IST

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका में एक शख्स ने अपना सूटकेस एयरपोर्ट पर ही खो दिया था, जब उसने ऐप्पल के एयरटैग का इस्तेमाल करके सूटकेस को ट्रैक किया तो चोर को उसके कपड़े पहने हुए देखकर वो अचंभित रह गए।

दो लाख से अधिक का था सामान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमील रीड लॉस एंजिल्स से अटलांटा, जॉर्जिया की सफर कर रहे थे, शख्स जब स्टोर रूम में गया तो उनके बैग नहीं थे. आधा घंटा तक ढूंढने के बाद भी उसका सूटकेस नहीं मिला, तब उसे समझ में आ गया कि जरूर किसी ने समान उसे पहले ही ले लिया होगा और यह पता चल गया कि उसका सूटकेस अब वहां नहीं है. शख्स के अनुसार सूटकेस में करीब 3,000 डॉलर यानी 2.4 लाख रुपए का सामान था।

सूटकेस से कपड़े पहनकर घूम रहा था चोर

शख्स ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपने सामान ढूंढने का प्रयास कर रहा हूं और मैं करीब 30 मिनट से यहां पर खड़ा हूं. लेकिन मुझे सूटकेस दिख नहीं रहा है. हांलाकि मैंने अपना फोन साथ में रखा लिया था और मेरे सूटकेस में एक एयर टैग लगा हुआ है. यात्री ने कहा कि बैग में ट्रैकिंग डिवाइस लगा हुआ है जो संकेत दिया कि बैग पहले ही हवाई अड्डे से निकल चुका है. उसने तुरंत पुलिस को कॉल किया और उसके बाद देखा तो अचानक उसकी दिशा में वापस आ रहा है. उन्होंने सूटकेस का पीछा करने के दौरान नेल्सन नाम के एक शख्स का सामना किया. रीड ने कहा कि इसमें एक ट्रैकिंग डिवाइस लगा हुआ है जिससे आपको ट्रैक किया है. आपने मेरी सूटकेस से शर्ट और जींस निकालकर पहन रखी है।

ये भी पढ़ें-

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद