Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बेटी के होने वाले दूल्हे ने ससुर से पूछा ऐसा सवाल कि सुनकर खड़े हो जाएंगे कान, आप भी जानिए…

बेटी के होने वाले दूल्हे ने ससुर से पूछा ऐसा सवाल कि सुनकर खड़े हो जाएंगे कान, आप भी जानिए…

नई दिल्ली: बेटी पैदा होते ही मां-बाप फिक्र करने लगते है. माता-पिता उसकी हर जरूरत से लेकर परफेक्ट दूल्हा तक खोजना चाहते है. लेकिन कई बार दूल्हा खोजने की इस जर्नी में ट्विस्ट भी आते है और ये हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक ऐसी ही स्टोरी […]

Trending story
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2023 15:42:25 IST

नई दिल्ली: बेटी पैदा होते ही मां-बाप फिक्र करने लगते है. माता-पिता उसकी हर जरूरत से लेकर परफेक्ट दूल्हा तक खोजना चाहते है. लेकिन कई बार दूल्हा खोजने की इस जर्नी में ट्विस्ट भी आते है और ये हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक ऐसी ही स्टोरी शेयर की है, जिसे जानकर आप भी हंसने लगेंगे…

हर्षा रामचंद्रन नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर अपनी विवाह संबंधी एक स्टोरी शेयर की है. हर्षा रामचंद्रन ने कहा कि उनके माता-पिता चाहते थे कि उसकी शादी हो जाए. मेरी मां शादी के लिए जिद करती रहती थी और पापा से कहती थी, कुछ करो, किसी को फोन करो, ऑनलाइन देखो आदि. तो एक दिन दोपहर के समय उन्हें फोन आया और उन्होंने खुश होते हुए कहा कि घर आ जाओ. उन्होंने मां से बताया कि कोई गठबंधन के लिए आ रहा है.

हर्षा ने ट्वीट करते हुए आगे कहा कि सब बहुत एक्साइटेड हो गए लेकिन उस शख्स ने घर पर पहुंचते ही पिता से ऐसी बात पूछी कि वह शॉक्ड रह गए. हर्षा ने आगे लिखा कि उसके घर एक अंकल टाइप का लड़का आया और मेरे पिता ने उसे अंदर बुलाया, इसके बाद चाय दी और उसने चाय पी. आखिरकार उस शख्स ने मेरे पिताजी से पूछा कि आप कितना इंवेस्ट करोगे. पापा तो एकदम हैरान हो गए थे. हर्षा ने कहा कि वो आदमी इंश्योरेंस कंपनी बजाज अलाइंस से था और पिता को लगा कि वो शादी वाले गठबंधन की बात कर रहा है।

हर्षा का ये मजेदार पोस्ट यूजर्स को हंसने पर मजबूर कर रहा है. अब तक इस पोस्ट को 94 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि काफी फनी है लेकिन शायद बजाज के लोगों के साथ अक्सर ऐसा होता होगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये काफी फनी लग रहा है, लेकिन उस वक्त तो हाल-बेहाल हो गया होगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद