Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: बीच हवा में बंद हो गया विमान का इंजन, फिर जो हुआ उसे देख पायलट को कहेंगे ‘शाबाश’

Video: बीच हवा में बंद हो गया विमान का इंजन, फिर जो हुआ उसे देख पायलट को कहेंगे ‘शाबाश’

जरा सोचिए अगर आप हवाई यात्रा कर रहे हों और काफी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद विमान का इंजन बंद पड़ जाए. सोचते ही सांस अटक जाती है लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ इस करतब दिखाने वाले पायलट के साथ लेकिन यह घबराए नहीं बल्कि सूझबूझ और चतुराई दिखाते हुए विमान को फिर से स्टार्ट कर लिया. पायलट की कुशलता वीडियो में कैद हो गई देखिए कैसे पायलट ने खुद को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचाया...

Plane engine stopped in air
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2018 14:22:43 IST

नई दिल्लीः एयरक्राफ्ट उड़ाने से पहले जरूरी है कि प्लेन का पायलट अच्छे से जांच ले कि उसमें कोई तकनीकी समस्या तो नहीं है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि सारी चीजें चेक करने के बाद भी कभी कभी प्लेन में खराबी के कारण जान जाने तक की नौबत आ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ स्टंट पायलट चाद बार्बर के साथ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चाद बार्बर का विमान हवा का इंजन हवा में ही बंद हो गया. ये हादसा उनके एरोबेटिक रुटीन के दौरान हुआ. हवा में विमान रुकने से किसी के भी हाथ-पांव फूल सकते हैं लेकिन इसके बाद भी यह पायलट घबराया नहीं, बल्कि अपने कार्यकुशलता से खुद को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचा लिया. इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.

बार्बर एविएशन द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 2,500 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर विमान का इंजन बंद पड़ गया. जिसके बाद बार्बर ने कुशलता दिखाते हुए इंजन को दोबारा स्टार्ट कर लिया और प्लेन पर एक बार फिर संतुलन बना लिया.

यह भी पढ़ें- जानिए दुनिया में कब-कब बड़े हादसों का शिकार हुए हैं विमान

ये है दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट, लंबाई इतनी की समा जाए पूरा फुटबॉल ग्राउंड

Tags