Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इन चुनावी पोस्टरों को देखकर आप भी हंसते हुए कहेंगे- ‘किसी भी जन्म मोहे नेता ना कीजो’

इन चुनावी पोस्टरों को देखकर आप भी हंसते हुए कहेंगे- ‘किसी भी जन्म मोहे नेता ना कीजो’

भारतीय राजनीति में हर रोज आपको कुछ ना कुछ मसालेदार देखने को मिलता है. कभी विधानसभा के बाहर नेता पकौड़े तलने लग जाते हैं तो कभी नेताओं के ऊट पटांग बयानों की वजह से हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ऐसे में आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे चुनिंदा राजनेताओं के पोस्टर जिन्हें आप देखेंगे तो कह उठेंगे वाह रे राजनीति.. तेरे रंग अनेक.

political funny posters
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2018 07:29:58 IST

नई दिल्ली: यूं तो भारतीय राजनीति में हर रोज आपको कुछ ना कुछ मसालेदार देखने को मिलता है. कभी विधानसभा के बाहर नेता पकौड़े तलने लग जाते हैं तो कभी नेताओं के ऊट पटांग बयानों की वजह से हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ऐसे में अगर दौर चुनावी हो तो नजारा और मजेदार हो जाता है. चुनावों के समय कई बार हमारे नेता कुछ ऐसे पोस्टर छपवा देते हैं जो या तो विवाद का कारण बन जाते हैं या फिर लोग उन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे चुनिंदा राजनेताओं के पोस्टर जिन्हें आप देखेंगे तो कह उठेंगे वाह रे राजनीति.. तेरे रंग अनेक.

अगर आप भी महाभारत का दूसरा भाग देखना चाहते हैं तो इस पोस्टर को देखकर लगता है  कि वो समय ज्यादा ही नजदीक है. 

Inkhabar

समझ नहीं आ रहा कि कोई इस पोस्टर के जरिए साबित क्या करना चाहता है. 

Inkhabar

इस पोस्टर को किसी फिल्म के पोस्टर से कम समझने की भूल न करें तो बेहतर होगा. 

Inkhabar

अगर उम्मीदवार का नाम ऐसा है तो उसमें उम्मीदवार की नहीं बल्कि लोगों के सोचने में गलती है. 

Inkhabar

ये चुनावी पोस्टर है या किसी नौटंकी का विज्ञापन.

Inkhabar

आखिर ट्रंप जी के फैन्स इंडिया में भी हैं तो उनके जन्मदिन पर बधाई देना तो बनता भी है. 

Inkhabar

इस पोस्टर को देखकर आपके मन में जो भी विचार आएं पर इसे देखकर हंसना तो लाजिमी है. 

Inkhabar

यहीं हैं आखिर वो देश के आने वाले बड़े नेता जो प्रेमियों के लिए भी कुछ कर दिखाएंगे. 

Inkhabar

चुनावी प्रचार में लोगों को वोट मांगते तो आपने जरूर देखा होगा. लेकिन किसी चुनावी पोस्टर पर लेटकर वोट मांगने वाला प्रत्याशी हम आपको दिखा रहे हैं. 

Inkhabar

इस युवक ने ढोल पर किया ऐसा डांस जिसे देखकर आप भी पीट लेंगे अपना सिर

OMGआयुष्मान खुराना ने भूमि पेडनेकर की सेक्स लाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

सनी लियोनी जुड़वा बच्चों की बनीं मां, पति डेनियल और बच्चों के साथ फोटो शेयर कर कहा- अब हो गया हमारा परिवार पूरा

 

Tags