Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वैडिंग गाउन में इसे दुल्हन समझने की भूल मत कर बैठना क्योंकि ये है 6.5 करोड़ का केक

वैडिंग गाउन में इसे दुल्हन समझने की भूल मत कर बैठना क्योंकि ये है 6.5 करोड़ का केक

ब्रिटेन में एक केक बहुत वायरल हो रहा है. जिसकी कीमत 6.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. लेकिन इस केक की वायरल होने की वजह कुछ और ही है. जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस केक में 1000 हजार असली मोती, 5000 फूल, 1000 अंडे, 25 किलोग्राम चॉकलेट का यूज हुआ था.

6.5 crore wedding cake
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2018 09:01:33 IST

लंदन: वेडिंग में मंहगे से मंहगे लंहगे पहनी दुल्हन को आपने जरूर देखा होगा. लेकिन ब्रिटेन में एक वेडिंग गाउन काफी वायरल हो रहा है जो कई मायनों में काफी खास है. ये गाउन 6.5 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. लेकिन इसका वायरल होने की वजह इसकी कीमत के अलावा भी एक और खास वजह है. दरअसल ये वेडिंग पहनी खूबसूरत महिला नहीं बल्कि केक था.

मीडिया के अनुसार, ब्रिटेन में लंहगा पहनी महिला नहीं बल्कि केक था. जिसकी कीमत 6.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ब्रिटेन सिलेब्रिटी केक डिजाइनर डैबी विंघेम्स ने इस केक को डिजाइन किया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मंहगे केक को बनाने में 1000 हजार असली मोती, 5000 फूल, 1000 अंडे, 25 किलोग्राम चॉकलेट का यूज हुआ था. इस केक का वजन लगभग 100 किलो था. डिजाइनर ने ये केक दुबई में एक शो के दौरान बनाया. केक बिल्कुल एक खूबसूरत महिला की तरह डिजाइन किया गया. इस स्टैच्यु को सफेद रंग का गाउन पहनाया जो कि वास्तव में बहुत शानदार था जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Inkhabar

गौरतलब है कि ये दुनिया का ऐसा पहला केक नहीं है जो करोड़ों रुपये खर्च कर के बना हो. इससे पहले भी इसी केक को बनाने वाली 36 वर्षीय की डैबी के नाम ये रिकॉर्ड है. डैबी 445 करोड़ रुपये की कीमत वाला केक भी बनाया है. डैबी की पूरी टीम ने इस केक को तैयार किया था. डैबी केक डिजाइनर हैं जो मंहगे केक डिजाइन करते हैं.

हैदराबादः वीडियो चैट के दौरान प्रेमी से हुई कहासुनी तो MBA की छात्रा ने सामने ही लगा ली फांसी

बिहार में प्यार करने की खौफनाक सजा, युवक का अपहरण कर आंखों में डाला तेजाब

Tags