नई दिल्लीः जानवर बेजुवान जरूर होते हैं लेकिन उनमें समझ इंसानों से ज्यादा होती है. आज के दिन में इंसान भले की इंसान का अहसान ना माने लेकिन जानवर दूसरे के एहसान का बदला उतारना नहीं भूलते. ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूट्यूब पर कई बार देखे जा चुके इस वीडियो में जहां एक हाथी के बच्चे को गड्ढे् से निकालने के बाद हथिनी ने सलामी दी.
दरअसल हाथी का एक बच्चा गड्ढे में गिर गया. पहले तमाम कोशिशों के बाद उसे निकालना मुश्किल हो रहा था. लेकिन हाथी के बच्चे को बचाने आई टीम भी पूरी कोशिश करने में लगी थी. जानवर को बचाने की इस इंसानी कोशिश को हथिनी की मां भी टकटकी लगाए देख रही थी. वह इंतजार कर रही थी कि कब वह अपने कलेजे के टुकड़े को गले से लगाए.
जेसीबी से बच्चे को निकालने की तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार रेस्क्यू टीम हाथी के बच्चे को निकालने में कामयाब रही. हाथी के बच्चे के गड्ढे से निकलने के बाद नजारा देखने वाला था. बच्चा जैसे ही गड्ढे से निकला अपनी मां से जाकर लिपट गया मां ने भी अपने कलेजे के टुकड़े से लिपटा लिया. इतना ही नहीं हथिनी और उसके परिवार ने रेस्क्यू टीम को सूड़ उठाकर आवाज से साथ सलामी भी दी. जिसे देख कर ये साफ होता है कि भले ही हम जानवरों की भाषा ना समझें लेकिन वे प्रेम की बोली जरूर जानते हैं.
यह भी पढ़ें- जब गजराज ने सूड़ से बजाया माउथ ऑर्गन, वीडियो देख लोग बोले मोर म्यूजिक प्लीज
Vastu Tips 2018: न्यू ईयर 2018 घर में करें ये बड़े बदलाव, सालभर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा