Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गड्ढे में गिरे छोटे हाथी को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, मां ने टीम को ऐसे दी सलामी

गड्ढे में गिरे छोटे हाथी को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, मां ने टीम को ऐसे दी सलामी

भले ही हमें जानवरों की बोली समझ में ना आए लेकिन जानवर हमारी भावनाओं की कद्र जरूर करते हैं. आज के समय में जब इंसान को इंसान के एहसानों की फिक्र नहीं ऐसे समय में जानवर ही हैं जो एहसानों का बदला चुकाना नहीं भूलते. इस वीडियो में देखें कि कैसे हाथी के बच्चे का रेस्क्यू करने के बाद हथिनी यानी मां ने कैसे सबको सूड़ उठाकर सलामी दी.

elephant rescue
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2018 11:45:30 IST

नई दिल्लीः जानवर बेजुवान जरूर होते हैं लेकिन उनमें समझ इंसानों से ज्यादा होती है. आज के दिन में इंसान भले की इंसान का अहसान ना माने लेकिन जानवर दूसरे के एहसान का बदला उतारना नहीं भूलते. ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूट्यूब पर कई बार देखे जा चुके इस वीडियो में जहां एक हाथी के बच्चे को गड्ढे् से निकालने के बाद हथिनी ने सलामी दी.

दरअसल हाथी का एक बच्चा गड्ढे में गिर गया. पहले तमाम कोशिशों के बाद उसे निकालना मुश्किल हो रहा था. लेकिन हाथी के बच्चे को बचाने आई टीम भी पूरी कोशिश करने में लगी थी. जानवर को बचाने की इस इंसानी कोशिश को हथिनी की मां भी टकटकी लगाए देख रही थी. वह इंतजार कर रही थी कि कब वह अपने कलेजे के टुकड़े को गले से लगाए.

जेसीबी से बच्चे को निकालने की तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार रेस्क्यू टीम हाथी के बच्चे को निकालने में कामयाब रही. हाथी के बच्चे के गड्ढे से निकलने के बाद नजारा देखने वाला था. बच्चा जैसे ही गड्ढे से निकला अपनी मां से जाकर लिपट गया मां ने भी अपने कलेजे के टुकड़े से लिपटा लिया. इतना ही नहीं हथिनी और उसके परिवार ने रेस्क्यू टीम को सूड़ उठाकर आवाज से साथ सलामी भी दी. जिसे देख कर ये साफ होता है कि भले ही हम जानवरों की भाषा ना समझें लेकिन वे प्रेम की बोली जरूर जानते हैं.

यह भी पढ़ें- जब गजराज ने सूड़ से बजाया माउथ ऑर्गन, वीडियो देख लोग बोले मोर म्यूजिक प्लीज

Vastu Tips 2018: न्यू ईयर 2018 घर में करें ये बड़े बदलाव, सालभर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

 

Tags