चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि वह वर्तमान मुख्यमंत्री
प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. ये जानकारी उन्होंने
ट्विटर पर शेयर की.
पंजाब में 4 फरवरी को होने वाले
विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस के
अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. अमरिंदर सिंह ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा है,’लंबी से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होगी.’ दरअसल अकाली दल के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ते आए है.
इससे पहले अकाली दल ने पटियाला से पूर्व सेना प्रमुख जनरल जे. जे. सिंह को टिकट दिया था. दरअसल अमरिंदर सिंह की पटियाला से ही चुनाव लड़ने की सम्भावना थी.
पर अब चुनाव से ठीक पहले अमरिंदर सिंह की तरफ से पटियाला से न लड़ कर लंबी से विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान से पंजाब की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है. उन्होंने ट्वीट करके
अरविन्द केजरीवाल को भी अपने खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए ललकारा था.