Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दूसरी पार्टियों से पैसे लेने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने लगाई केजरीवाल को फटकार

दूसरी पार्टियों से पैसे लेने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने लगाई केजरीवाल को फटकार

चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की तरफ से चुनाव प्रचार के दौरान गोवा में दिए गए एक बयान पर कड़ी फटकार लगाई है.

Arvind Kejriwal, Goa Election 2017, Kissa Kursi Kaa, Aam Aadmi Party, Election Comission, Congress, BJP
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 14:03:43 IST
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की तरफ से चुनाव प्रचार के दौरान गोवा में दिए गए एक बयान पर कड़ी फटकार लगाई है. 
 
दरअसल अरविन्द केजरीवाल ने आठ जनवरी को गोवा में अपने भाषण के दौरान बीजेपी और कांग्रेस से पैसे लेकर वोट आम आदमी पार्टी को देने की अपील की थी. चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए, उन्हें फिर से इस तरह का बयान नहीं देने का निर्देश दिया है. 
 
 
चुनाव आयोग के इस फैसले पर अरविन्द केजरीवाल ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया,’चुनाव आयोग का ये निर्देश सरासर गलत है. निचली अदालत ने इस मामले में मेरे पक्ष में फैसला दिया था. चुनाव आयोग ने कोर्ट के फैसले को नजरअंदाज किया है. हम चुनाव आयोग के इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगे.’
 
 
 
गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस जारी कर 19 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा था. चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में लिखा था कि पहली नजर में ये बयान आचार संहित का उल्लंघन लगता है. क्योंकि गोवा में 4 जनवरी से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी.  

Tags