Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘टॉक टू एके’ में गड़बड़ी के आरोप में मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच शुरू

‘टॉक टू एके’ में गड़बड़ी के आरोप में मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच शुरू

सीबीआई ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर शिकंजा कस लिया है. विज्ञापन मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.

manish sisodia, delhi government, arvind kejriwal, aam aadmi party, cbi, satyendra jain
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2017 17:26:14 IST
नई दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर शिकंजा कस लिया है. विज्ञापन मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. 
 
ये जांच अरविंद केजरीवाल के अभियान ‘टॉक टू एके’ में गड़बड़ियों के आरोप में ​की जा रही है. वहीं, जांच आदेश के बाद से ही दिल्ली में सियासी पारा चढ़ गया है. 
 
पीएम मोदी पर हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘मोदी जी, इसलिए मैं आपको कायर बोलता हूं. गोवा और पंजाब में हार रहे हो, तो सीबीआई का गेम शुरू कर दिया?’
 
 
सिसोदिया के अलावा दिल्ली सरकार के एक और मंत्री सतेंद्र जैन के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है. सीबीआई उनकी बेटी सौम्या जैन को दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट में सलाहकार बनाए जाने के मामले में जांच कर रही है. 
 
बता दें कि फरवरी में पंजाब में चुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी इन चुनावों में पूरे दमखम से उतर रही है. ऐसे में सीबीआई जांच शुरू होने से सियासी घमासान होना लाजिमी है. 
 

 

Tags