नई दिल्ली : दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी के नेता
कुमार विश्वास ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. कुमार ने ट्वीट करके खबरों का खंडन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि
आम आदमी पार्टी पंजाब में भी दिल्ली चुनावों का इतिहास दोहराने जा रही है. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया ठीक वैसी ही अफवाहबाजी में जुटा है, फ़र्ज़ी पोल, फ़र्ज़ी ख़बरें, फ़र्ज़ी आरोप.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने
बीजेपी पर पलटवार करना शुरु कर दिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री
मनीष सिसोदिया ने जहां
पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. जिसे कुमार विश्वास ने भी रीट्वीट किया है. वहीं एक और आप नेता
कपिल मिश्रा ने बीजेपी अध्यक्ष
अमित शाह पर कटाक्ष किया है.
बता दें कि इससे पहले खबरें आ रही थी कि पंजाब में अपनी नजरअंदाजगी से नाराज आप नेता कुमार विश्वास बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. साथ ही विश्वास गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.