Inkhabar

दिल टूटने पर क्या आपने भी किया था ये काम?

प्यार में दिल टूटता है, तो सभी को बुरा लगता है.माना जाता है कि प्यार में लगी चोट का असर भी बहुत गहरा होता है. लोग इससे बाहर आने के लिए कई तरीके अपनाते हैं.

lifestyle, love, relationship, sex, relationship tips
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2017 17:57:21 IST
नई दिल्ली: प्यार में दिल टूटता है, तो सभी को बुरा लगता है.माना जाता है कि प्यार में लगी चोट का असर भी बहुत गहरा होता है. लोग इससे बाहर आने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. साथ ही कुछ ऐसे काम करते हैं, जिनसे भड़ास भी निकाली जा सके. ब्रेकअप के बाद का असर क्या होता है, ये पढ़े यहां:
 
– ब्रेकअप के बाद लोग की दिलचस्पी अपने एक्स की गतिविधियों में बढ़ जाती है. कहीं उसे कोई दूसरी लड़की या लड़का तो नहीं मिल गया, उसका कहीं अफेयर तो शुरु नहीं हो गया. 
 
-अपने एक्स के बारे में जानने के लिए लोग सोशल मीडिया का खूब सहारा लेते हैं. वो फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर लगातार उनका प्रोफाइल चेक करते हैं. इस तरीके से वो अपने एक्स के बारे में जानकारियां जुटाने की कोशिश करते हैं. 
 
 
– कई बार लोग अपने अतीत के रिश्ते को भूलने के लिए जल्द ही किसी दूसरे के साथ रिश्ते में आ जाते हैं. कई बार अपने एक्स के सामने दूसरों से फ्लर्ट करते हैं ताकि उनका एक्स चिढ़ जाए. 
 
– दोस्तों के सामने एक्स को जमकर कोसते हैं ताकि सारी भड़ास निकल जाए.  
 
– कई बार लोग अपने आप को खुश रखने और ब्रेकअप की कड़वी याद से निकलने के लिए शॉपिंग का सहारा लेते हैं. खुश हो या नहीं पर खुद को खुश दिखाने की कोशिश करते हैं.
 
– अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ ज्यादा समय बिताने लगते हैं. जो रिश्ते छूट गए थे उन्होंने फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करते हैं. संगीत और किताबों का सहारा भी लेते हैं. 
 

 

Tags