Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ये है गजब का फोटोग्राफर, टैटू देखकर टैटू बनवाने वाले के बारे में कर देता है चौंकाने वाला खुलासा

ये है गजब का फोटोग्राफर, टैटू देखकर टैटू बनवाने वाले के बारे में कर देता है चौंकाने वाला खुलासा

फ्रेंच आर्टिस्ट क्रिस्टोफ बेउरेगार्ड ने टैटू के जरिए इंसानों के बारे में बड़ा खुलासा करने की कोशिश की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टोफ बेउरेगार्ड ने अपनी एक सीरीज प्रकाशित की है जिसमें उन्होंने कुछ फोटो को शामिल किया है .

Tattoo removal, French artist Christophe Beauregard, Lifestyle News, tattoos, photographers, historical paintings
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2017 16:48:40 IST
न्यूयार्क: फ्रेंच आर्टिस्ट क्रिस्टोफ बेउरेगार्ड ने टैटू के जरिए इंसानों के बारे में बड़ा खुलासा करने की कोशिश की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टोफ बेउरेगार्ड ने अपनी एक सीरीज प्रकाशित की है जिसमें उन्होंने कुछ फोटो को शामिल किया है .
 
इस सीरीज में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें 4 ऐसे फोटो शामिल गए जिसमें 4 लोगों के बॉडी पार्ट में टैटू दिख रहे थे और फिर वही 4 लोगों के वापस से ऐसे फोटो लिए गए जिसमें इनका फेस कवर कर दिया गया था.
 
Inkhabar
 
इस फोटो के साथ आर्टिस्ट ने कई अजीबोगरीब कैप्शन लिखे हैं, जिसे आम आदमी के लिए समझना मुश्किल है. इस फोटो के पीछे कई ऐसे राज है जिसे समझना आसान नहीं है. क्रिस्टोफ ने अपनी ‘पेंटिमेन्टि’ सीरीज में ऐसे फोटो को शामिल किया और साथी फोटो में जो टैटू दिख रहे हैं, उसको लेकर कई खुलासे किये.
 
 
एक फोटो उन्होंने एक मॉडल की डाली जिसके टैटू मिटे हुए थे लेकिन आर्टिस्ट के बारे में जिक्र करते हुए क्रिस्टोफ ने कहा कि इस टैटू के आउटर लाइन अभी भी कई कहानी बयां कह रही है.
 
Inkhabar
 
क्रिस्टोफ ने टैटू वाले अजीबोगरीब फोटो डालकर लिखा कि जब हम अपने आप को किसी के सामने ज्याद एक्सप्रेस करते हैं तो इसका मतलब साफ है कि हम सच्चाई को छिपाते हैं. इसलिए किस्टोफ हमेशा टैटू वाले लोगों की तस्वीर लेते हैं और उनके मुंह को कवर करते हैं या  यूं कहें कि  वह कभी भी उनके फेस को रिवील नहीं करते हैं.
 
Inkhabar
 
क्रिस्टोफ ने एक ऐसे लड़के की फोटो ली जिसके शरीर पर कई तरह की कला कृति बनी हुई थी और ऐतिहासिक चित्र बने हुए थे. उन्होंने पेंटिमेन्टि सीरी में इन दोनों के बीच समानताएं बताई साथ ही कहा कि एक कलाकार के काम का निशान शुरू में पेंट की परतों के नीचे छिपा जाता है लेकिन समय के साथ वह दिखने लगता है.
 
 

Tags