Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • रेसिपी स्पेशल : अब बनाएं इंडियन स्टाइल में इटालियन मसाला पास्ता, वो भी मिनटों में

रेसिपी स्पेशल : अब बनाएं इंडियन स्टाइल में इटालियन मसाला पास्ता, वो भी मिनटों में

भारत में कई पारंपरिक व्यंजन बनते है. हर राज्य की अपनी संस्कृति और भोजन लोकप्रिय हैं. लेकिन खास बात ये है कि भारतीय खाने के बहुत शौकिन होते हैं. भारत में अब विदेशी खाने का चलन भी बढ़ रहा है.

Indian Pasta recipes, Italian style pasta recipe, Indian Pasta, Indian traditional recipes, Food recipe in hindi, Indian recipes in Hindi, Lifestyle news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2017 13:16:35 IST
नई दिल्ली. भारत में कई पारंपरिक व्यंजन बनते है. हर राज्य की अपनी संस्कृति और भोजन लोकप्रिय हैं. लेकिन खास बात ये है कि भारतीय खाने के बहुत शौकिन होते हैं. भारत में अब विदेशी खाने का चलन भी बढ़ रहा है. विभिन्न राज्यों में ऐसे रेस्टोरेंट हैं जहां अलग अलग देशों के फेमस डिशिज मिलती है.
 
अगर आप भी विदेशी डिश को अपने घर में भारतीय स्टाइल में बनाना चाहतें हैं. तो आज हम आपके लिये लेकर आए हैं इटालियन मसाला पास्ता. जिसे घर में आसानी से बनाया जा सकता है.
 
मसाला पास्ता बनाने की सामाग्री-
. पास्ता
. फ्राई करने के लिए तेल
.कटा हुआ लहसुन
. प्याज
. गाजर
. मटर
. शिमला मिर्च
. कटे हुए या मैश टमाटर
. नमक स्वादानुसार
. लाल मिर्च
. गर्म मसाला या चाट मसाला या पाव भाजी मसाला
. कसूरी मेथी
 
 
इटालियन मसाला पास्ता बनाने की विधि
1. एक बर्तन में पानी डालें और पानी उबालकर पास्ता डालकर पकने दें.
2. दूसरे बर्तन में तेल डालकर उसमें जीरा भून लें. इसके बाद लहसुन को पका लें.
3. इस पेस्ट में प्याज डालें और अन्य सब्जियां डालकर फ्राई कर लें.
4. इस मिक्चर में नमक डालें और सब्जियों को अच्छे से फ्राई करें.
5. इसमें कसूरी मेथी, लाल मिर्च और मसाला डालें और कुछ मिनट तक अच्छे से मिक्स करें और फिर गैस बंद कर दें.
6. अब इसमें उबालकर रखा पास्ता डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.
7. धनिए की पत्ती से पास्ते को प्लेट या बाउल में सर्व करें.

Tags