रेसिपी स्पेशल : हेल्थ से है प्यार तो चंद मिनटों में ऐसे तैयार करें ओट्स ऑमलेट
रेसिपी स्पेशल : हेल्थ से है प्यार तो चंद मिनटों में ऐसे तैयार करें ओट्स ऑमलेट
आज कल हम डाइट के चलते बहुत से टेस्टी खाने को रिजेक्ट कर देते हैं. अगर आप भी डाइट की वजह से उबला हुआ या सादा खाना खाकर बोर हो गए हैं तो हम आपके लिए ऐसी डिश लेकर आए हैं जो पोष्टिक भी होगी और स्वादिष्ट भी.
नई दिल्ली. आज कल हम डाइट के चलते बहुत से टेस्टी खाने को रिजेक्ट कर देते हैं. अगर आप भी डाइट की वजह से उबला हुआ या सादा खाना खाकर बोर हो गए हैं तो हम आपके लिए ऐसी डिश लेकर आए हैं जो पोष्टिक भी होगी और स्वादिष्ट भी.
जी हां, आज हम रेसिपी स्पेशल में आपके लिए लाए हेल्दी ओट्स ऑमलेट. इस ऑमलेट में प्रोटीन और ओट्स की वजह से फाइबर युक्त होगी. इस ऑमलेट को बच्चों के टिफिन में सुबह के नाश्ते में, या फिर शाम के नाश्ते में सर्व कर सकते हैं. खास बात ये है कि ये ऑमलेट कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है.