Inkhabar

A, B और C नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपकी जिंदगी के सारे राज

कहा जाता है कि हर किसी के नाम में उसकी जिंदगी के सारे राज छुपे होते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं जो इस राज के बारे में जानते हैं. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ नामों के पहले अक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप उस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के शख्स के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं.

first letter of name, secrets of your life, mystery behind your name
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2017 10:12:04 IST
नई दिल्ली: कहा जाता है कि हर किसी के नाम में उसकी जिंदगी के सारे राज छुपे होते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं जो इस राज के बारे में जानते हैं. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ नामों के पहले अक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप उस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के शख्स के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं. 
 
इनमें पहला अक्षर है A 
 
जिनका नाम A अक्षर से शुरू होता है वो बहुत ही मेहनती और धैर्य वाले होते हैं. हालांकि A अक्षर से शुरू होने वाले लोग प्यार और रोमांस के मामले में काफी पीछे रहते हैं. इस अक्षर के लोग थोड़े प्रिजर्व माइंड के होते हैं. 
 
 
B अक्षर नाम वाले लोग
 
बी अक्षर के नाम से शुरू होने वाले लोग काफी भावुक नेचर के होते हैं. इतना नहीं ये लोग लोगों से जल्द घुल-मिल भी नहीं पाते. हालांकि प्यार और रोमांस के मामले में ये काफी तेज होते हैं लेकिन इस अक्षर के लोग प्यार में धोखा भी जल्दी खाते हैं. 
 
C अक्षर नाम वाले लोग 
 
सी अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग अपनी लाइफ में काफी सफलता हासिल करते हैं. ये लोग चेहरे से तो काफी खबसूरत होते ही हैं साथ ही दिल के भी काफी अच्छे होते हैं. ये लोग अगर मेहनत करें तो इन्हें आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है. सी अक्षर वाले लोग प्याऱ के मामले में काफी सेंसिटिव होते हैं. जिन्हें प्यार करते हैं उन्हें पूरे दिल से चाहते हैं, हालांकि अगर इनकी लाइफ में कोई न हो तो ये अकेले भी मस्त रहते हैं. 

Tags