Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • फेस्टिव सीजन में दिखना है ग्लैमरस तो इन ब्यूटी टिप्स को करें फॉलो फिर देखिए कमाल

फेस्टिव सीजन में दिखना है ग्लैमरस तो इन ब्यूटी टिप्स को करें फॉलो फिर देखिए कमाल

आजकल फेस्टिवल सीजन हैं. इन दिनों कई त्योहार होते हैं. आज गोवर्धन पूजा फिर भाई-बहन. भाई दूज के दिन सभी महिलाएं सज संवर कर अपने मायके जाती हैं. और इन त्योहारों पर घर के कामकाज और अन्य तैयारियों में महिलाएं खुद के लिए समय नहीं निकाल पाती है.

festive season, Makeup, beauty tips, makeup step , easy makeup step, face makeup, toner, eye cream, primer, foundation, concealer, face powder, blushler,
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2017 08:52:49 IST
नई दिल्ली. आजकल फेस्टिवल सीजन हैं. इन दिनों कई त्योहार होते हैं. आज गोवर्धन पूजा फिर भाई-बहन. भाई दूज के दिन सभी महिलाएं सज संवर कर अपने मायके जाती हैं. और इन त्योहारों पर घर के कामकाज और अन्य तैयारियों में महिलाएं खुद के लिए समय नहीं निकाल पाती है. लेकिन हम ऐसी इस छोटी सी देखनी वाली बड़ी मुसीबत के लिए ऐसी सिंपल टिप्स लेकर आएं हैं जिन्हें आप फोलो कर के कुछ ही मिनटों में तैयार हो सकती हैं. इन ट्रिक्स को अपना कर आप पार्लर जैसा मेकअप घर पर रह कर ही सकती हैं. 
1. क्लीन 
सबसे पहले अपनी स्किन को क्लीजर से क्लीन करें. मेकअप करने के लिए सबसे जरूरी होता है कि चेहरे पर धूल के कण न हो. यदि थोड़ा बहुत काजल या लिपस्टिक लगी है तो रिमोवर से रिमोव कर लें
2. टोनर 
चेहरे को क्लीन करने के बाद चेहरे पर टोनर लगाएं. टोनर आसानी से कॉस्मेटिक की शॉप पर मिल जाते हैं. ये मेकअप से किसी भी तरह के नुकसान को होने से रोकता है. इसे रूई के मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं. ये फेस को बिल्कुल क्लीन करने में भी मदद करता है.
3. क्रीम
इसके बाद चेहरे पर रेगुलर क्रीम लगाएं. ऐसा करना इसीलिए जरूरी है क्योंकि आपकी स्कीन उस क्रीम की आदि हो जाती है. रेगुलर लगने वाली क्रीम को अच्छे से पूरे चेहरे और गर्दन तक लगा लें.
4. आई क्रीम
अगर आपके डार्क सर्कल हैं तो आपको आई क्रीम लगानी चाहिए. ऐसी क्रीम सेंसेटिव आंखों को नुकसान भी नहीं पहुंचाती है. इसे आंखो के ऊपर और डार्क सर्कल पर लगाएं.
5. प्राइमर
अच्छे मेकअप के लिए प्राइमर का प्रयोग जरूर करना चाहिए. मेकअप शुरू करने से सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना होता है. इसकी मदद से स्ट्रोंग बेस तैयार होता है. इसे लगाने से मेकअप ज्यादा रिच लुक देता है. सभी पार्लर में प्राइमर का यूज जरूर किया जाता है. 
6. फाउंडेशन
प्राइमर के बाद अगला स्टेप फाउंडेशन का होता है. इसे चेहरे पर लगाने का अलग तरीका होता है. अगर फाउंडेशन को सही तरीके से नहीं लगाया जाता है तो चेहरा सफेद सफेद लगने लगता है. ऐसा न हो इसके लिए फाउंडेशन को हथेली पर लें. फिर उंगली से पूरे चेहरे पर फाउंडेशन से चेहरे पर धब्बे धब्बे से बना लें. फाउंडेशन को पास पास उंगली की टिप्स से रखें. ऐसा पूरे चेहरे पर लगाने के बाद इसे फैलाएं.
7. कंसीलर
इसके बाद कंसलीर लगाया जाता है. कंसीलर को अच्छा बेस बनाने के लिए लगाया जाता है. याद रखें कि हमेशा फाउंडेशन और कंसीलर चेहरे की टोन के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिए.
8. कॉमपेक या फेस पाउडर
कंसलीर और फाउंडेशन को अच्छे से स्कीन पर सैट करने के बाद कॉमपेक लगाएं. इससे चेहरे का ऑयल सोखने में मदद करने में मदद मिलती है.
9. आई मेकअप
आंखो का मेकअप हमेशा अलग से होता है. आंखो का मेकअप के लिए आंखों के आस-पास फेस पाउडर लगाएं. ताकि ब्लैक निशान या डार्क सर्कल न दिखें. इसके बाद ड्रेस की मैचिंग का आई शैडो लगाएं. आई शौडो को दो या तीन क्लर मिक्स कर के भी लगा सकते हैं. इसके बाद आंखों पर लाइनर मसकारा लगाएं. फिर आंखो मे काजल भरें.
10. ब्लशर
सबसे आखिर में ब्लशर लगाएँ. ब्लशर से आपके चेहरे की रौनक बढ़ती है. ब्लशर को उभरे हुए गालों पर लगाएं. 
 
ये भी पढ़ें-

वीडियो-

Tags