Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • लड़कियों की हंसी के पीछे छुपा होता है उनका स्वभाव, जानिए कैसे?

लड़कियों की हंसी के पीछे छुपा होता है उनका स्वभाव, जानिए कैसे?

हंसने से इंसान की सेहत को काफी फायदा पहुंचता है. लेकिन क्या आप जानते हैं हंसने या मुस्कुराने से लड़कियों के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक लड़कियों की हंसी देखकर उनके चरित्र और स्वभाव के बारे आराम से पता लगाया जा सकता है.

samudrik shastra
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2018 05:41:16 IST

नई दिल्ली: अक्सर आप अपने इर्द गिर्द न जाने कितने लोगों को हंसते हुए देखते हैं. कहा जाता है कि हंसने से इंसान की सेहत को काफी फायदा पहुंचता है. लेकिन क्या आप जानते हैं हंसने या मुस्कुराने से लड़कियों के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है. दरअसल सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक लड़कियों की हंसी देखकर उनके चरित्र और स्वभाव के बारे आराम से पता लगाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कैसे लड़कियों के हंसने या मुस्कुराने के बारे में आप उनके बारे में जान सकते हैं.

कई बार आपने देखा होगा की कई लड़किया ठहाके लगाकर हंसती हैं, सामुद्रिक शास्त्र की माने तो इस तरह से हंसने वाली लड़की अपने जीवन में सफल होती हैं. वहीं अगर इस तरह की हंसी के साथ लड़की का चेहरा व्यंगपूर्ण हो तो ऐसी लड़कियों में अहंकार की भावना ज्यादा होने की संभावनाएं रहती हैं. इसकेल अलावा धीरे-धीरे या किसी बात पर लगातार हंसने वाली लड़कियों की मानसिक शक्ति कमजोर होती है. सामुद्रिक शास्त्र की माने तो इस तरह से हंसने वाली लड़की आलसी और कमजोर याददाश्त वाली होती है.

वहीं सामुद्रिक शास्त्र में खिलखिलाकर हंसने वाली लड़कियों के बारे में कहता है कि इस तरह से हंसने वाली लड़कियां सहनशील, दयालु और सभी का भला चाहने वाली होती हैं. इसके अलावा शांत मुस्कान वाली लड़कियां गंभीर, धैर्यवान, विश्वासी और ज्ञानी होती हैं. वहीं घोड़े की तरह हिनहिना कर हंसने वाली लड़कियां अपना काम निकलवाने में माहिर होती हैं और मौके का फायदा उठाना अच्छे से जानती हैं.

हेल्थ टिप्स: ओट्स का टेस्टी और हेल्दी नाश्ता आपको रखेगा सुबह से लेकर शाम तक तरोताजा

घर में शौचालय ना होने के कारण हुआ था युवती का रेप, उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिया ऐसा गिफ्ट कि बन गई मिसाल

 

Tags