Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Ramadan Mubarak 2019 Images: रमजान के पवित्र महीने में अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजें ये खूबसूरत इमेज

Happy Ramadan Mubarak 2019 Images: रमजान के पवित्र महीने में अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजें ये खूबसूरत इमेज

Happy Ramadan Mubarak 2019 Images रमजान का महीना 5 मई 2019 से शुरू होने वाला है. रमजान के इस पवित्र महीने को और भी पवित्र बनान के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे खूबसूरत इमेज.

Happy Ramadan 2020 Mubarak Wishes:
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2019 16:10:40 IST

नई दिल्ली. 5 मई 2019 से मुस्लीम समुदाय का पवित्र महीना रमजान शुरु होने वाला है. पहला रोजा 4 मई को चांद देखने के बाद रखा जाएगा. रमजान के इस पवित्र महीने में 30 दिनों तक रोजा रखा जाता है और तीस दिन के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाता है. बता दें रामजान के इस त्योहार को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. रामजान के इस पवित्र महीने में सारे मुस्लिम रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रोजा रखने के लिए सुरज निकलने से पहले सेहरी खाते हैं जिसके बाद सीधा शाम को इफ्तार करके रोजा खोलते हैं.

इस्लामी कैलेंडर के अनुसार 9वां महीना रामजान को मुस्लिम धर्म में बेहद ही पवित्र माना जााता है. इस रामजान के महीने में खुदा की इबादत की जाती है. पाच वक्त की नमाज भी अदा की जाती है. साथ ही पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं. रामजान के इस पाक महीने में रोजा रखने वाले को झूठ नहीं बोलना चाहिए. कोई भी गलत काम नहीं करना चाहिए. बतौर जकात और फितरा के हवाले गरीबों में पैसा बांटते हैं. इस पवित्र महीने में अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजें खूबसूरत इमेज.

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Ramadan 2019 Date in India: जानिए कब शुरू होगा पाक महीना रमजान 2019, किस दिन होगा पहला रोजा, कब दिखेगा चांद?

Shab-E-Barat Mubarak wishes: शब ए बारात 2019 के मौके पर इन फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज और शायरी से दें मुबारकबाद

 

Tags