Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Health Benefits: जानें कौन सी 5 चीजों को उबालकर खाने से सेहत को मिलते हैं लाजवाब फायदे

Health Benefits: जानें कौन सी 5 चीजों को उबालकर खाने से सेहत को मिलते हैं लाजवाब फायदे

नई दिल्लीः आप जो खाते-पीते हैं उसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। अगर आप अक्सर स्वाद के चक्कर में अनहेल्दी फूड खाते हैं या फिर हेल्दी फूड को तलकर या तेज मसालों के साथ पकाकर खाते हैं तो इससे उनके पोषक तत्व खत्म हो जाएंगे और आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने की जगह […]

Health Benefits
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2024 14:43:17 IST

नई दिल्लीः आप जो खाते-पीते हैं उसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। अगर आप अक्सर स्वाद के चक्कर में अनहेल्दी फूड खाते हैं या फिर हेल्दी फूड को तलकर या तेज मसालों के साथ पकाकर खाते हैं तो इससे उनके पोषक तत्व खत्म हो जाएंगे और आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचेगा।

ब्रोकोली

आयरन, पोटैशियम, विटामिन सी और के से भरपूर ब्रोकली खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं, लेकिन कुछ लोग अक्सर इसे तेज मसालों के साथ उबालकर या भूनकर खाने की गलती कर बैठते हैं, जो फायदे की बजाय नुकसान पहुंचाती है।. हमारी आपको सलाह है कि इसे उबालने के बाद ही खाएं।

आलू

आलू का इस्तेमाल बहुत सी सब्जियों में किया जाता है. बता दें कि अगर आप इसका सेवन केवल पकाकर करते हैं तो आप कैलोरी बचा सकते हैं, जिससे आप बढ़ते वजन को भी नियंत्रित कर सकते हैं।

अंडा

अंडा भी एक बेहतर प्रोटीन विकल्प है. इसे भूनने या भूनने की बजाय उबालने से आपके रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।

भुट्टा

हर कोई इसे भून कर खाना पसंद करता है, लेकिन इसे उबालकर खाना ज्यादा सेहतमंद होता है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन बी और जिंक भरपूर मात्रा में होता है। ऐसे में मौसम बदलने पर यह आपको कई बीमारियों से बचाने में सक्षम होगा।

पालक

पालक पनीर हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अगर आप इसे पकाकर खाते हैं तो यह कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है। इसे अपने आहार में शामिल करके आप अपने बॉडी में प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।