Inkhabar

वास्तु दोष: घर में बाहर निकालें ये चीज, घर में आएगी खुशहाली

अगर आप भी घर में आयदिन होने वाले वाली उल्टी-सीधी चीजों से परेशान हैं जैसे कि रोज-रोज घर में होने वाले लड़ाई-झगड़े, पैसे की तंगी, बुरे सपने आना, बीमारियां आदि तो आज हम आपको घर के लिए कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं. इन वास्तु टिप्स को अपनाकर आप अपने घर से सभी परेशानियों को दूर कर सकेंगे. यह परेशानियां और कोई नहीं बल्कि आपके ही घर में मौजूद चीजें हैं.

Vastu Tips
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2017 13:30:55 IST

नई दिल्ली: हर इंसान का सपना होता है कि उसका एक सुंदर सा घर हो और जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर सके. जब आपका यह सपना पूरा होता है तो आपको काफी खुशी भी होती है, लेकिन समय थोड़े दिनों बाद ही घर में सबकुछ उल्टी-सीधी चीजे होने लगता है. इनमें रोज-रोज घर में होने वाले लड़ाई-झगड़े, पैसे की तंगी, बुरे सपने आना, बीमारियां आदि कई चीजें शामिल होती हैं. इतना सबकुछ होने के बावजूद हम यह नहीं जान पाते कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको आज कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपका घर हमेशा खुशहाल बना रहेगा.

दरअसल, आपकी जिंदगी और घर में उल्टी-सीधी चीजे होने के पीछे का कारण आपके घर में मौजूद ऐसी चीजे होती हैं, जिनसे नेगेटिव वेव्स एक्टिव होते हैं और यह चीजे घर के वास्तु शास्त्र के हिसाब से भी गलत होती हैं. घर में मौजूद इन चीजों का हमारे और परिवार के जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद इन गलत चीजों को हम घर से बाहर करके अपने घर को खुशहाल बना सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

इन चीजों में सबसे पहले है कबूतर का घोंसला. हालांकि कुछ लोग घर में कबूरत का होना काफी शुभ मानते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कबूतर का वास काफी अशुभ होता है. अगर आपके घर में कबूतर का घोंसला हो या कबूतर हो तो उसे तुरंत घर के बाहर कर दें इससे आपके से सारी समस्या दूर हो जाएंगी. क्योंकि वास्तु के अनुसार घर में कबूतर का होना यानि समस्याओं का होना माना गया है.

वहीं घर में कभी कूड़ा इकठ्ठा न होने दें और हमेशा सफाई रखें. ऐसा करने के घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कूड़ा का होना काफी अशुभ माना जाता है, इससे आपके स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ता है.

इससे अलावा अगर आपके घर में कोई टूटा ग्लास या शीशा, जो टूटू शीशे की खिड़की आदि हो तो उसे तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए. घर में टूटे शीशे का होना नाकारात्म ऊर्जा को बढ़ावा देता है.

सोते समय इन पांच चीजों से बनाए रखें दूरी, वरना रात के साथ-साथ दिन भी हो जाएंगे खराब

मुंहासों की समस्या से हैं परेशान तो टमाटर का ये रामबाण उपाय आएगा आपके काम

Tags