Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीमा से सटे इलाकों पर पाकिस्तान की फायरिंग जारी, जवाबी कार्रवाई में 15 पाक रेंजर्स ढेर

सीमा से सटे इलाकों पर पाकिस्तान की फायरिंग जारी, जवाबी कार्रवाई में 15 पाक रेंजर्स ढेर

सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की सेना जम्मू-कश्मीर की सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है. जवाब में बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई में 15 पाकिस्तानी रेंजर्स के मारे की जाने की खबर है.

Jammu-kashmir, pakistan, srinagar, ceasefire, jammu and kashmir, सीजफायर, पाकिस्तान, आतंकवादी, अब्दुल बासित, isi, ib, rajnath singh, narendra modi, indian army, bsf, firing, army, LoC, tangdhar, akhnoor, Surgical Strike, LoC, PoK
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2016 18:07:27 IST
श्रीनगर. सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की सेना जम्मू-कश्मीर की सीमा पर लगातार फायरिंग कर रही है. जवाब में बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई में 15 पाकिस्तानी रेंजर्स के मारे की जाने की खबर है.
 
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सेना दीपावली के चलते इस नापाक हरकत को अंजाम दे रही है ताकि भारत के त्योहार में खलल डाला जा सके.सीमा से सटे इलाके जैसे अखनूर, तंगधार, मेंढर में पाक की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि अगले तीन दिन तक पाकिस्तान की ओर से ऐसी फायरिंग की जा सकती है. 
 
 
 
पांच जवान घायल
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ये कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जा रही है, इस सीजफायर के पीछे का मकसद आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने के लिए कर रहा है. पाकिस्तानी सेना के जवान एलओसी के बहुत पास आकर गोलीबारी करने में लगे हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में पांच जवान घायल हो गए हैं.
 
 
लगातार हो रही है फायरिंग
तंगधार में सेना के पोस्ट पर आतंकी हमला भी हुआ. इसके पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ है. तंगधार में पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में भारत का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक घायल हो गया. चन्नी और पल्लनवालां में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है.
 
 
हर स्थिती से निपटने के लिए तैयार है बीएसएफ
पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग के बीच भारतीय सुरक्षाबल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हो गया है. पाकिस्तानी सेना पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की कोशिश कर रही है. इसके मद्देनजर भारतीय सेना की तमाम टुकड़ियों को तैयार होने के लिए कह दिया है. भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया गई है.
 
 
सेना दें मुंहतोड़ जवाब-राजनाथ
पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से इस बारे में बात की और फायरिंग का कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया. राजनाथ ने कहा कि बीएसएफ के जवान पहले फायरिंग न करें लेकिन पाकिस्तान की इस तरह की हरकत मुंहतोड़ जवाब दें.

Tags