Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कालेधन के खातों में किसी PM का नाम आता हो, ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ: केजरीवाल

कालेधन के खातों में किसी PM का नाम आता हो, ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ: केजरीवाल

नोटबंदी के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाया है. केजरीवाल ने एक बार सत्र में फिर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशना साधा. केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से दिल्ली में दहशत पैदा हो गई है.

Rs 500, Rs 1000, Narendra Modi, PM Modi, 500 notes, 1000 notes, 500 notes demonetised, notes demonetised, rbi, Reserve Bank of India, black money, 1000-500, 1000-500 note, Modi government, Income Tax, Delhi CM, Arvind Kejriwal, Emergency session of Delhi assembly, demonetisation crisis, Janardhan Reddy, black money, emergency, Vijay Mallya
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2016 11:24:52 IST
नई दिल्ली. नोटबंदी के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाया है. केजरीवाल ने एक बार सत्र में फिर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशना साधा. केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से दिल्ली में दहशत पैदा हो गई है. मोदी सरकार के दोस्त हैं अमिर लोग, उन्होंने नोटबंदी से पहले अमिर दोस्तों को पहले ही बता दिया था.
 
 
दिल्ली सीएम ने कहा कि मोदी सरकार की गरीबों से दुशमनी है. नोट नहीं मिलने से लोग खुदकुशी कर रहे हैं. नोट न मिलने से शादियां रुक गई हैं, देश में आपातकाल जैसा माहौल हो गया है. नोट नहीं मिलने से लोग खुदकुशी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि सीबीआई जनार्दन रेड्डी के घर क्यों नहीं जाती.
 
 
केजरीवाल ने कहा कि कालेधन के खातों में किसी प्रधानमंत्री (मोदी जी) का नाम आता हो, ऐसा आजादी में पहली बार हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का नाम ब्लैक मनी के मामले में आया है.
 
 
केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और मोदी सरकार की मिलीभगत है और इस वजह से ही रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीएम मोदी बिड़ला ग्रुप ने गुजरात सरकार को पैसे दिए. सीबीआई ने आदित्या बिड़ला ग्रुप के दिल्ली दफ्तर से 25 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी बरामद की थी, ये छापा साल 2013 में मारा था.
 
 
केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2012 में छापे के बाद पैसे दिए गए थे. काला धन के खिलाफ मोदी सरकार का ये सर्जिकल स्ट्राइक केवल ड्रामा है बीजेपी ने विजय माल्या को आठ हजार करोड़ रुपए देकर भगा दिया. इससे साबित होता है कि केंद्र सरकार काले धन और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कितनी गंभीर हैं. 

Tags