Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नोटबंदी का फैसला मूखर्तापूर्ण था

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नोटबंदी का फैसला मूखर्तापूर्ण था

कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. इस विरोध में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है.

black day, Demonetisation, Opposition march, Notebandi, PM Modi, Congress, Ghulam Nabi Azad, Rahul Gandhi, Parliament, Loksabha, Central Government, Modi government, Parliament House, BJP
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2016 05:51:50 IST
नई दिल्ली: कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. इस विरोध में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. नोटबंदी के विरोध मे विपक्ष गुरुवार को काला दिवस मना रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी का फैसला साहसिक नहीं मूर्खतापूर्ण है.
 
 
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा में मुझे बोलने दिया जाए तो मैं सब बता दूंगा कि पेटीएम दरअसल ‘पे टु पीएम’ है, कैशलेस होने पर इससे कुछ खास लोगों को ही फायदा होगा, क्योंकि वे हर लेन-देन में कमिशन लेंगे. नोटबंदी से किसान और गरीब बर्बाद हो गया है, इस आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों की वजह से पूरे भारत को पीएम मोदी ने लाइन में लगा दिया है. 
 
राहुल ने कहा कि पहले मोदी जी ने ब्लैक मनी की बात की और अब भागकर कैशलेस इकॉनमी पर आ गए. पीएम मोदी हंस रहे हैं, अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं वहीं देश के लोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज नोटबैन लागू हुए एक महीने हो गए. हम नारे नहीं लगाएंगे बल्कि मौन रहकर काला दिवस मनाएंगे. वे संसद में आकर जवाब दें. हम उनको ऐसे ही नहीं भागने देंग. 
 
 
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी बहस से भाग रहे हैं. अगर वह सदन में आते हैं तो हम उन्हें भागने नहीं देंगे. मोदी सदन में आएं तो हम उन्हें समझा देंगे. मोदी जी के इस फैसले ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. नोटबंदी से देश को केवल नुकसान ही हुआ है.

Tags