Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू ने PM पर कसा तंज, कहा- देश को फुटबॉल बना दिया मोदी ने, सारे मंत्री किक मार रहे हैं

लालू ने PM पर कसा तंज, कहा- देश को फुटबॉल बना दिया मोदी ने, सारे मंत्री किक मार रहे हैं

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है, सभी मंत्री किक मार रहे हैं.

demonetisation, lalu prasad yadav, PM Narendra Modi, Notebandi, India, RJD, BJP, Bihar news
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2016 04:16:32 IST
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है, सभी मंत्री किक मार रहे हैं.
 
 
लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है. ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI और वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक…’
 
‘आत्ममुग्धता से बाहर निकलिए’ 
लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें धूल में लट्ठ मारना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘धूल में लट्ठ मारना बंद करिए. आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें. गरीब जनता को तबाह मत करिए.’
 
 
बता दें कि लालू शुरू से ही पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हैं. उन्होंने पहले भी ट्वीट कर अपना विरोध जताया है. लालू ने पहले भी कहा था, ‘PR निर्देशकों के सहारे देश नही चलता. अब प्रचार सुख से बाहर निकल, गरीबो का दुःख साँझा कीजये. याद रखिये, गरीबों की हाय से कोई नहीं बच सकता.’ 
 
 
केवल लालू ही नहीं पूरा विपक्ष नोटबंदी के विरोध में एकजुट है. विपक्ष लगातार नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहा है. संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामे की भेंट चढ़ गया.

Tags