Inkhabar

पीएम मोदी आज 27वीं बार करेंगे ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27वीं बार 'मन की बात' करेंगे. नोटबंदी के बाद पीएम मोदी का यह दूसरी बार रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का प्रसारण होगा, साथ ही यह साल 2016 का आखिरी संस्करण होगा.

Mann ki baat, Narendra Modi, lAll India Radio, Demonetisation, 27th Mann ki baat, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 02:54:05 IST
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे. नोटबंदी के बाद पीएम मोदी का यह दूसरी बार रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण होगा, साथ ही यह साल 2016 का आखिरी संस्करण होगा.
 
इससे पहले पीएम मोदी ने 26 नवंबर को मन की बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी का फैसला इतना आसान नहीं था जितना कुछ लोगों को लग रहा है. उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि नोटबंदी में आपका सहयोग चाहिए. 50 दिन बाद हालात सामान्य हो जाएंगे.
 
 
उन्होंने देश की जनता से कहा था कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. 30 दिसंबर के बाद बेईमानों के बुरे दिन शुरु हो जाएंगे और ईमानदारों के अच्छे दिन.
 
 
कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित होगा. साथ ही आप ऑल इंडिया रेडियो ऐप, नरेंद्र मोदी ऐप, दूरदर्शन मोबाइल ऐप और 1922 पर कॉल करके सुन सकते हैं. कार्यक्रम का प्रसारण आज यानी रविवार को 11 बजे दिन से होगा. 
 
 
बता दें कि ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देश की जनता से रु-ब-रु होते हैं. इस कार्यक्रम में आम लोगों से सुझाव मांगे जाते हैं और उन सुझावों को देश की तमाम जनता के सामने इस कार्यक्रम के माध्यम से रखा जाता है.

Tags