Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हवाला कारोबार से जुड़े होने के आरोप में कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर गिरफ्तार

हवाला कारोबार से जुड़े होने के आरोप में कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हवाला कारोबारियों के साथ सांठगांठ के आरोप में दिल्ली के केजी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल ईडी की टीम बैंक मैनेजर से पूछताछ कर रही है.

ED Arrest, Manager of Kotak Mahindra Bank, KG Marg branch, Delhi, Note Ban, Demonetisation
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 05:07:25 IST
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हवाला कारोबारियों के साथ सांठगांठ के आरोप में दिल्ली के केजी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल ईडी की टीम बैंक मैनेजर से पूछताछ कर रही है. अरेस्ट किए गए मैनेजर का कनेक्शन कोलकाता के मशहूर कारोबारी पारसमल लोढ़ा और दिल्ली के वकील रोहित टंडन से बताया जा रहा है.
 
 
बैंक मैनेजर का नाम आकाश बताया जा रहा है. कस्तूरबा गांधी मार्ग ब्रांच में यह तैनात था.आरोप यह है कि इसने पारसमल लोढ़ा और रोहित टंडन को बड़े पैमाने पर नए नोट सप्लाई किए थे. रोहित टंडन के यहां से करोड़ों रुपये के पुराने और नए नोट बरामद हुए थे. 
 
 
ईडी के सूत्रों के मुताबिक हरियाणा का रहने वाले बैंक मैनेजर आकाश के हवाला कारोबारियों से भी संबंध हैं और बैंक में बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद किया गया. इसी मामले में ईडी ने इसे गिरफ्तार किया है. केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी ने यह है आईटी विभाग के एक सर्वे के बाद की है. अब ईडी ने बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
 
 

Tags