Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विजय गोयल पर अभय चौटाला का पलटवार, बोलें- विवाद छोड़कर खेलों के विकास पर ध्यान दें

विजय गोयल पर अभय चौटाला का पलटवार, बोलें- विवाद छोड़कर खेलों के विकास पर ध्यान दें

सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का आजीवन अध्यक्ष बनाये जाने पर दोनों ओर से वाकयुद्ध शुरु हो गया है. केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल के आरोपों के बाद अभय चाटाला ने उनपर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि खेलमंत्री को विवादों में ना पड़कर खेलों के विकास के लिए काम करने चाहिए.

Abhaya Chautala, Reacts, Vijay Goel, Statement, IOA Life President
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 05:45:40 IST
नई दिल्ली : सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का आजीवन अध्यक्ष बनाये जाने पर दोनों ओर से वाकयुद्ध शुरु हो गया है. केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल के आरोपों के बाद अभय चाटाला ने उनपर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि खेलमंत्री को विवादों में ना पड़कर खेलों के विकास के लिए काम करने चाहिए. 
 
 
अभय चौटाला ने विजय गोयल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खेल मंत्री गोयल जी को कोई और पीड़ा होगी जिसकी वजह से मंगलवार को गंभीर बयान दिए थे. इस दौरान चौटाला ने गोयल को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कड़े कदम उठाने चाहिए. नाकि इस मामले को बेवजह विवादों में डालना चाहिए. 
 
 
बता दें कि मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ ने चेन्नई में आम सालाना बैठक में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप झेल रहे सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को संघ के आजीवन अध्यक्ष की मानद उपाधि से नवाजा था. जिसके बाद खेल मंत्री विजय गोयल ने आनन-फानन में प्रेस कॉन्फेंस करके कलमाड़ी और चौटाला पर निशाना साधते हुए उन्हें अध्यक्ष मानने से इंकार किया था.
 

Tags