Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज हो सकता है यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान !

आज हो सकता है यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान !

उत्तर प्रदेश सहित 2017 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों के चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. 28 दिसंबर को होने वाली चुनाव आयोग की बैठक में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है.

Election Commission, Dates for Assembly Elections, Assembly Elections, UP Election 2017, Punjab Election
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 06:10:43 IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सहित 2017 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों के चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. 28 दिसंबर को होने वाली चुनाव आयोग की बैठक में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है.
  
 
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बलों की तैनाती को लेकर बातचीत अपने अंतिम चरण में हैं. संकेत दिया है कि सुरक्षा बलों की उपलब्धता में कोई परेशानी नहीं है. इस बीच आयोग ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता और बोर्ड परीक्षाओं के मतदान की तिथियों में टकराव नहीं होने के मुद्दे पर चर्चा कर ली है.
 
 
इससे पहले माना जा रहा था कि 22 दिसंबर को ही चुनाव आयोग तरीखों का ऐलान कर देगा. गोवा के अनुरोध पर तारीखों को 22 दिसंबर के बाद ऐलान करने का निर्णय किया गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसमें यूपी को छोड़कर बाकी राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल मार्च में पूरा हो रहा हैं. वहीं यूपी विधानसभा का कार्यकाल 27 मई तक है.  
 

Tags