Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नेपाल में छुट्टे की किल्लत दूर करेगा RBI, देगा 100 के एक करोड़ नोट

नेपाल में छुट्टे की किल्लत दूर करेगा RBI, देगा 100 के एक करोड़ नोट

भारतीय रिजर्व बैंक पड़ोसी देश नेपाल में छुट्टे की किल्लत को दूर करने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कैश की किल्लत को दूर करने के लिए आरबीआई नेपाल राष्ट्र बैंक को एक अरब मूल्य के 100 रुपये के नोट देगा. बता दें कि नेपाल में 100 रुपये के नोटों की बेहद कमी है,

Denomination, Nepal Rastra Bank, Nepal Central Bank, Reserve Bank of India, 1 billion, Rs 100 note
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2017 06:20:54 IST
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक पड़ोसी देश नेपाल में छुट्टे की किल्लत को दूर करने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कैश की किल्लत को दूर करने के लिए आरबीआई नेपाल राष्ट्र बैंक को एक अरब मूल्य के 100 रुपये के नोट देगा. बता दें कि नेपाल में 100 रुपये के नोटों की बेहद कमी है, आरबीआई के इस कदम से पड़ोसी देश को छोड़ी राहत मिलेगी. 
 
 
एक नेपाली अखबार के अनुसार आरबीआई, नेपाल के केंद्रीय बैंक नेपाल राष्‍ट्र बैंक (एनआरबी) को यह रकम देगा. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में ही आरबीआई ने एनआरबी को एक लेटर लिखकर कहा कि वह 100 रुपये की करेंसी के रूप में जल्‍द ही एक अरब रुपये मुहैया कराएगा. एनआरबी के अधिकारियों के अनुसार सेंट्रल बैंक इस महीने ही भारत से इस रकम को लाने की तैयारी कर रहा है.
 
 
बता दें कि भारत हर साल नेपाल को छह अरब रुपये की भारतीय करेंसी के एक्‍सचेंज की सुविधा देता है लेकिन नोटबंदी के कारण इस बार शायद ही उसे यह फायदा मिले. एनआरबी में बैंकिंग ऑफिस के एग्जिक्‍युटिव डायरेक्‍टर जनक बहादुर अधिकारी ने कहा कि इस साल एनआरबी को सिर्फ एक अरब 20 करोड़ रुपये ही मिले है.

Tags