Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी ने बीजेपी नेताओं से कहा, बेटे-बेटी के टिकट के लिए दबाव न डालें

मोदी ने बीजेपी नेताओं से कहा, बेटे-बेटी के टिकट के लिए दबाव न डालें

पीएम मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने नेताओं को दो टूक कह दिया है कि रिश्तेदारों, बेटों-बेटियों को टिकट देने के लिए दबाव ना बनाएं. अगर संगठन को उचित लगेगा तो ही टिकट दिया जाएगा.

BJP, PM Modi, PM Narendra Modi, Assembly Elections 2017, BJP National Executive Meeting, transparen
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2017 13:14:15 IST
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने नेताओं को दो टूक कह दिया है कि रिश्तेदारों, बेटों-बेटियों को टिकट देने के लिए दबाव ना बनाएं. अगर संगठन को उचित लगेगा तो ही टिकट दिया जाएगा. लोग अपना काम करते रहें और संगठन को मजबूत बनाएं. काम सही करने पर लोगों को खुद ही पार्टी टिकट देगी. 
 
कार्यकारिणी की बैठक में मोदी ने चुनावी चंदे पर भी अपनी बेबाक राय रखी. चुनावी चंदे पर पीएम ने कहा कि- ‘पार्टी के चंदे में पारदर्शिता लाई जाए. पार्दशिता लाने में बीजेपी अहम् भूमिका निभाएगी.’ यही नहीं नोटबंदी के फैसले विपक्ष के आरोपों को नजरअंदाज करने के लिए भी कहा.
 
 
पीएम ने नोटबंदी के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि- नोटबंदी के फैसले का गरीबों ने स्वागत किया है. जनता ने महान बदलाव के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है. आलोचनाएं स्वागत योग्य हैं. आरोपों से घबराना नहीं है.’
 
 
मोदी ने साफ कहा कि- ‘हमारी सच्चाई और संकल्प हमें अच्छाई के रास्ते पर बढ़ाती रहेगी. गरीब और गरीबी हमारे लिए सिर्फ चुनाव जीतने का माध्यम नहीं हैं. हम इसे सिर्फ वोट बैंक के चश्मे से नहीं देखते.’  

Tags