Inkhabar

सलाखें: क्या खाकर आतंकी करते हैं सुरक्षाबलों पर हमला ?

बीएसएफ जवान के वीडियो ने पूरे देश में खलबली मचा दी. इस वीडियो से सारा देश जान गया कि हिंदुस्तान की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस यानी बीएसएफ के जवानों को खाने में क्या मिलता है. ये जवान सरहद की हिफाजत करते हैं और इनका हर दिन सरहद पार से आने वाले आतंकियों से सामना होता है.

BSF jawan, India, Terrorists, Video on facebook, Viral Video, Army food, Indian Army, Salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 05:35:59 IST
नई दिल्ली : बीएसएफ जवान के वीडियो ने पूरे देश में खलबली मचा दी. इस वीडियो से सारा देश जान गया कि हिंदुस्तान की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस यानी बीएसएफ के जवानों को खाने में क्या मिलता है. ये जवान सरहद की हिफाजत करते हैं और इनका हर दिन सरहद पार से आने वाले आतंकियों से सामना होता है. 
 
आर्मी के जवानों को खाने में क्या मिलता है ये तो वायरल वीडियो ने बता दिया लेकिन जिन आतंकियों से इन्हें लोहा लेना पड़ता है वो क्या खाते हैं. वक्त पड़ने पर गोली सरहद पर तैनात जवान को भी चलानी है और आतंकी को भी लेकिन दोनों के खाने में ज़मीन आसमान का फर्क है. घुसपैठ कराने से पहले इन आतंकियों को लंबे वक्त तक बेहतर खाना खिलाकर इनकी सेहत बनाई जाती है. आतंकियों को खिला पिलाकर मिशन के लिए तैयार किया जाता है. 
 
 
बीएसएफ जवान का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हरकत में आई है. वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जांच का भरोसा दिया गया है लेकिन अब बहस सरहद पर तैनात जवानों के खाने को लेकर छिड़ गई है. आखिर जवानों की जरूरत के मुताबिक कितना और किस तरह का खाना दिया जाना चाहिये. इसमें विदेशी सैनिकों का डाइट चार्ट अहम साबित हो सकता है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.

Tags