Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIA का खुलासा, रियल एस्टेट में लगे हैं जाकिर नाइक के 100 करोड़ रुपए

NIA का खुलासा, रियल एस्टेट में लगे हैं जाकिर नाइक के 100 करोड़ रुपए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक पर बड़ा खुलासा किया है. एनआईए का कहा है कि नाइक ने करीब 100 करोड़ रुपए रियल एस्टेट में लगा रखे हैं.

NIA, Preacher, Zakir Naik, islamic research foundation, NIA Conducts Raids, real estate, Bank Accounts,  Delhi High Court
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2017 09:26:06 IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक पर बड़ा खुलासा किया है. एनआईए का कहा है कि नाइक ने करीब 100 करोड़ रुपए रियल एस्टेट में लगा रखे हैं.
 
एजेंसी ने गुरुवार को कहा है कि नाइक के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के करीब 100 करोड़ रुपए रियल एस्टेट में लगे हुए हैं. वहीं एनआईए ने यह भी बताया है कि नाइक के करीब 78 बैंक खातें जो भारत में ही हैं, उन पर लगातार नजर रखी जा रही है. एनआइए ने कहा कि जांच के लिए अभी एक महीने और चाहिए उसके बाद नाइक को समन जारी किया जाएगा.
 
 
नाइक पर भारत सरकार लगातार शिकंजा कसते जा रही है. सरकार ने जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पहले ही बैन लगा दिया है, जिसको लेकर नाइक ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अदालत ने इस मामले की सुनवाई 17 जनवरी को की थी, जिसके बाद इसे 23 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है.
 
 
बता दें कि सरकार ने नाइक के संगठन पर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बैन किया था. पिछले साल ढाका में एक कैफे में हमला करने वाले कुछ आतंकवादी  कथित रूप से जाकिर नाइक की तकरीरों से प्रेरित बताए गए थे.     
 

Tags