Inkhabar

एयरसेल-मैक्सिस केस में आज आदेश सुनाएगी विशेष अदालत

एक विशेष अदालत आज पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके भाई कलानिधि मारन और अन्य के खिलाफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज कराए गए एयरसेल-मैक्सिस सौदे में आदेश सुनाएगी.

Court, Order, Aircel, Mexis,  Aircel-Mexis Case, ED, Dayanidhi Maran, Kalannidhi Maran, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 04:32:54 IST
नयी दिल्ली : एक विशेष अदालत आज पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके भाई कलानिधि मारन और अन्य के खिलाफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज कराए गए एयरसेल-मैक्सिस सौदे में आदेश सुनाएगी. पिछली सुनवाई में विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी को आरोप तय करने और मारन बंधुओं एवं अन्य की जमानत याचिकाओं पर आदेश पारित करना था लेकिन आदेश तैयार न होने के कारण इसे 24 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया था.
 
 
पिछली सुनवाई में आरोप तय करने से जुड़ी दलीलों के दौरान विशेष लोक अभियोजक आनंद ग्रोवर ने दावा किया कि दयानिधि ने वर्ष 2006 में चेन्नई के एक टेलीकॉम प्रमोटर सी शिवशंकरन पर दबाव बनाया था कि वह एयरसेल और दो सहायक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को मलेशियाई कंपनी मेक्सिस समूह को बेच दें. हालांकि दयानिधि मारन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. 
 
बता दें कि सीबीआई ने मारन बंधुओं, मलेशिया की मेक्सिस कम्यूनिकेशन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.

Tags