Inkhabar

देश का 68वां गणतंत्र दिवस आज, Google ने डूडल बनाकर किया सलाम

देश आज अपना 68 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाकर गणतंत्र दिवस को सलाम किया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आज दिल्ली के राजपथ पर देश की सैन्य ताकत के साथ-साथ देश की संस्कृति और विकास की झलक भी देखने को मिलेगी.

68Th Republic Day, Republic Day. India, Google, Doodle, National News, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2017 01:08:39 IST
नई दिल्ली : देश आज अपना 68 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाकर गणतंत्र दिवस को सलाम किया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आज दिल्ली के राजपथ पर देश की सैन्य ताकत के साथ-साथ देश की संस्कृति और विकास की झलक भी देखने को मिलेगी. 
 
 
इस बार परेड में राज्यों और मंत्रालयों की कुल 23 झांकियां शामिल हो रही है. तीन झाकियां थल सेना, वायुसेना और नौसेना की है. इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के रुप में यूएई के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शामिल होंगे. 
 
 
68 वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम इस प्रकार है. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेनाएओं के प्रमुख सुबह 9.30 बजे अमर जवान ज्योति पर शहीदो को श्रद्धांजलि देंगे. अमर जवान ज्योति के बाद पीएम मोदी राजपथ पर पहुंचेंगे. करीब 10 बजे राजपथ पर राष्ट्रपति झंडा फहराएंगे. इसके बाद गणतंत्र दिवस की परेड शुरु हो जाएगी. गणतंत्र दिवस का औपचारिक कार्यक्रम करीब सवा 11 खत्म होगा. 

Tags