Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी से सराबोर हुआ बुर्ज-खलीफा

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी से सराबोर हुआ बुर्ज-खलीफा

विश्व की सबसे ऊंची इमारत कही जाने वाली बुर्ज-खलीफा भारतीय गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी से सराबोर हो गया

Burj Khalifa, UAE, Republic Day, PM Modi, Crown Prince of Abu-Dhabi, Tri-Colour, Light Illumination
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2017 13:16:25 IST
दुबई: विश्व की सबसे ऊंची इमारत कही जाने वाली बुर्ज-खलीफा भारतीय गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी से सराबोर हो गया. 
 
दुबई में स्थित विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज-खलीफा आज तिरंगे की रोशनी से नहा रहा है. बुर्ज-खलीफा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमे बुर्ज-खलीफा तिरंगामय दिख रहा है.
 
एलईडी लाइटों की रोशनी में बुर्ज-खलीफा बहुत ही खूबसूरत दिख रहा है. बुर्ज-खलीफा संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है. गौरतलब है कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान इस बार भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे.
 
 
वह कल ही भारत पहुंचे है. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया था. 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को होने वाले रिपब्लिक डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

Tags