Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSP ने राम मंदिर पर बीजेपी के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की

BSP ने राम मंदिर पर बीजेपी के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने यूपी चुनाव में बीजेपी के राम मंदिर का मुद्दा उठाने को लेकर आज चुनाव अयोग से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

bharatiya janta party, bjp, mayawati, bahujan samaj party, ram temple
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2017 17:36:58 IST
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने यूपी चुनाव में बीजेपी के राम मंदिर का मुद्दा उठाने को लेकर आज चुनाव अयोग से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है. 
 
मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार मान ली है और इस कारण उसके नेता राम मंदिर का मुद्दा उठा रहे हैं. वे जानते हैं कि इस वक्त राम मंदिर का निर्माण सम्भव नहीं है क्योंकि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में लंबित है. फिर भी इस मुद्दे को चुनाव से जोड़ना लोगों को भ्रमित करना है.’ 
 
 
मायावती ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि ऐसी बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी सरकार को बने लगभग तीन साल हो चुके हैं और वह अपने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं कर पाई है. इसलिए अपनी नाकामियों को छुपाने के लिये उन्होंने नोटबंदी का फैसला किया. लोग सरकार से नाराज हैं और विधानसभा चुनावों में करारा जवाब देंगे.
 
बता दें कि बीजेपी की यूपी इकाई के प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने कुछ समय पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था ​कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करती है, तो अयोध्या में एक बड़ा राम मंदिर बनाया जाएगा. 
 

 

Tags