Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी ने आरक्षण खत्म की तो दिन में तारे दिखा देंगे : मायावती

बीजेपी ने आरक्षण खत्म की तो दिन में तारे दिखा देंगे : मायावती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य का चुनाव से ठीक पहले आरक्षण पर दिया हुआ बयान मुद्दा बनते जा रहा है. वैद्य के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा.

Mayawati, Manmohan Vaidya, Rashtriya Swayamsevak Sangh, Reservation, BJP, UP Election 2017, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 08:10:56 IST
लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य का चुनाव से ठीक पहले आरक्षण पर दिया हुआ बयान मुद्दा बनते जा रहा है. वैद्य के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा.
 
मायावती ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि आरक्षण खत्म हो गया तो बीजेपी की राजनीति खत्म हो जाएगी. यहां तक कि बीजेपी राजनीति करना तक भूल जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बसपा दिन भी तारे दिखाने का माद्दा रखती है.
 
 
मायावती ने आरक्षण का पक्ष लेते हुए कहा, ‘आरक्षण जनता का संवैधानिक हक है, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता. इसे कोई सरकार या संघ खत्म नहीं कर सकती. मेरी जनता से अपील है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और संघ को सबक सिखाए.’
 
उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी या कांग्रेस संसद में आरक्षण के खिलाफ कोई कानून लाती है तो दोनों पार्टियां सदा के लिए राजनीति से बाहर हो जाएंगी. आरक्षण को बचाने के लिए बसपा जान की बाजी भी लगा सकती है.
 
मनमोहन वैद्य ने क्या कहा?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को कहा कि आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए. इससे अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के जगह ऐसा कोई कानून बने जिससे सबको समान अवसर और शिक्षा मिले.

Tags