Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • काल्पनिक है रानी पद्मावती का किरदार, इस नाम की कोई रानी नहीं हुई : इरफान हबीब

काल्पनिक है रानी पद्मावती का किरदार, इस नाम की कोई रानी नहीं हुई : इरफान हबीब

जाने माने इतिहासकार इरफान हबीब का कहना है कि इस नाम की कोई रानी इतिहास में पैदा नहीं हुई है, ये पूरी तरह से काल्पनिक चरित्र है. हबीब ने दावा किया कि मशहूर लेखक मलिक मोहम्मद जायसी ने 1540 में पद्मावती का किरदार रचा था. इससे पहले इस किरदार का कहीं जिक्र नहीं है.

Irfan Habib, Historian, Queen Padmavati, Imaginary, Sanjay Leela Bhansaali, Karni Sena, Jaipur
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2017 07:01:57 IST
नई दिल्ली : जाने माने इतिहासकार इरफान हबीब का कहना है कि इस नाम की कोई रानी इतिहास में पैदा नहीं हुई है, ये पूरी तरह से काल्पनिक चरित्र है. हबीब ने दावा किया कि मशहूर लेखक मलिक मोहम्मद जायसी ने 1540 में पद्मावती का किरदार रचा था. इससे पहले इस किरदार का कहीं जिक्र नहीं है. 
 
 
इरफान हबीब ने कहा कि जिस हिन्दू रानी पद्मावती के अपमान के नाम पर करणी सेना जैसे संगठन हो-हल्ला कर रहे हैं वो पूरी तरह से कल्पनाओं पर आधारित है. हबीब ने कहा कि 1540 के आस पास जायसी ने राजस्थान की संस्कृति को आधार बनाकर पद्मावती किरदार की रचना की थी. क्योंकि राजस्थान एक रोमांटिक जगह थी. उनकी परिस्थितियों के हिसाब के पद्मावती का किरदार फिट बैठता था.
 
 
बता दें कि जयपुर में संजय लीला भंसाली के साथ उनकी फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान हाथापाई और मारपीट हुई है. जयगढ़ किले में शुक्रवार को रानी पद्मावती की फिल्म शूटिंग के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया और उनके साथ मारपीट और अभद्रता की.

Tags