Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेरा घर एक मंदिर की तरह है इसलिए जूते पहनकर अंदर आने की अनुमति नहीं : मायावती

मेरा घर एक मंदिर की तरह है इसलिए जूते पहनकर अंदर आने की अनुमति नहीं : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती के मिलने के लिए उनके घर आने वालों के जूते-चप्पल घर के बाहर ही उतरवा लिए जाते है. इस बात कर बसपा सुप्रीमो की कई बार आलोचना भी हुई है. शनिवार को मायावती ने जवाब दिया कि क्यों उनके घर में घुसने से पहले लोगों के जूते बाहर ही उतरवाए जाते हैं.

BSP, Mayawati, No Shoes, My House, UP Election 2017, Kissa Kursi Kaa, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2017 07:12:59 IST
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती के मिलने के लिए उनके घर आने वालों के जूते-चप्पल घर के बाहर ही उतरवा लिए जाते है. इस बात कर बसपा सुप्रीमो की कई बार आलोचना भी हुई है. शनिवार को मायावती ने जवाब दिया कि क्यों उनके घर में घुसने से पहले लोगों के जूते बाहर ही उतरवाए जाते हैं. 
 
 
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा घेर एक मंदिर की तरह है और मंदिर में जूते पहनकर जाने की इजाजत नहीं होती. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी बाहर के सैंडल अंदर घर में नहीं पहनती हूं. मेरे पास अंदर और बाहर के लिए अलग सैंडल हैं.
 
 
बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार के बीएसपी में शामिल होने के दौरान की वीडियो में अंसारी का पूरा परिवार नंगे पैर दिखाई दे रहा है. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मायावती के इस कदम की काफी आलोचना हुई थीं. जिसका जवाब देते हुए मायावती ने कहा कि मेरा घर दलित चेतनाओं का प्रतीक है, साथ ही ये स्व मान्यवर कांशीराम जी का स्मारक भी है. 

Tags