Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने बजट को बताया किसानों, दलितों और गरीबों के लिए सौगात

पीएम मोदी ने बजट को बताया किसानों, दलितों और गरीबों के लिए सौगात

पीएम मोदी ने इस बार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये ऐसा बजट है जो गरीब को सश्कत बनाएगा, बुनियादी ढाचे को मजबूत करेगा.

PM Modi, Union Budget 2017, Finance Minister, Arun Jaitley, Tax slab, Budget
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2017 09:05:54 IST
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने इस बार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये ऐसा बजट है जो गरीब को सश्कत बनाएगा, बुनियादी ढाचे को मजबूत करेगा.
 
उन्होंने कहा की ये बजट अर्थतंत्र को मजबूती देगा, विकास को तेजी देगा, शिक्षा से स्वास्थय तक उद्यमी से उद्योग तक, टैक्सटाइल से टैक्स डिडक्शन तक. ये बजट सबके सपने को साकार करने में मददगार साबित होगा.
 
प्रधानमंत्री ने इस बजट के लिए वित्त मंत्री के साथ-2 पूरी टीम को बधाई. उन्होंने कहा इस बजट में कृषि क्षेत्र सामाजिक कल्याण, इंफ्रास्टकचर, निवेश बढ़ाने और रोजगार बढ़ाने की प्रतिबद्धता बजट में नजर आती है.
 
सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय डबल करने का इरादा है. नीतियां और योजनाएं उसी प्रकार से तय की कई है. बजट में सबसे ज्यादा जोर किसान, दलित, गरीबों पर केंद्रित, पशुपालन डेयरी उद्योग पर दिया गया है.इसके साथ ही नौकरी की संभावनाओं वाले सैक्टरों पर भी जोर दिया गया है. 
 
 
बजट में महिलाओं और बच्चों का खासा ध्यान रखा गया है. ग्रामीण विककस के लिए मनरेगा में रिकार्ड आबंटन किया गया है. गांव और शहरों के लिए हाउसिंग पर भी ध्यान दिया गया है. 
 
बजट में दाल से डाटा तक पर ध्यान दिया गया है. डिजिटल इकनामी को मिशन के तौर पर शुरू किया गया है. टैक्स स्लैब में कटौती से माध्यम वर्ग को राहत मिलेगा, उद्योग की स्थापना होगी, निजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा. व्यक्तिगत टैक्स कम करना मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत साबित होगी, अधिकतम करदाताओं को बड़ा लाभ होगा.

Tags