Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोबाइल मेन्यूफैक्चरिंग हब बना इंडिया, पिछले ढेड साल में 72 कंपनियां हुईं खड़ी: रविशंकर प्रसाद

मोबाइल मेन्यूफैक्चरिंग हब बना इंडिया, पिछले ढेड साल में 72 कंपनियां हुईं खड़ी: रविशंकर प्रसाद

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बजट पेश किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंडिया न्यूज से बातचीत में कहा है कि इस बजट से 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा साबित होता है. उन्होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बजट है और इससे देश में पारदर्शिता आएगी.

Union Budget 2017, budget session, budget 2017, economic survey, Economic Survey 2017, Ravi Shankar Prasad, Rail budget, Rail Budget 2017, Arun Jaitley, parliament, Digital India, income tax department, Government of India
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2017 15:34:18 IST
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बजट पेश किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंडिया न्यूज से बातचीत में कहा है कि इस बजट से ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा साबित होता है. उन्होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बजट है और इससे देश में पारदर्शिता आएगी. यह ईमानदार आयकर दाता के लिए फायदेमंद है. अब देश पूरी क्षमता में समृद्ध होगा.
 
 
‘हमने सीधे जनता तक लाभ पहुंचाया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बदलाव की सरकार है, देश को ईमानदार बनाने की सरकार है. आज सवा सौ करोड़ के भारत में एक सौ करोड़ मोबाइल फोन हैं, एक सौ ग्यारह करोड़ आधार हैं. 50 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं. हमारी सरकार ने जनधन खाते खोले, जिन्हें सरकार ने आधार और गैस सब्सिडी से जोड़ दिया है. हमने मोबाइल से ही मनरेगा, गैस सब्सिडी और कई योजनाओं को सीधा जनता के अकाउंट से जोड़ा, जिसका लाभ जनता ने लिया. जो पहले बिचौलिये ले जाते थे.
 
 
‘आधार ने दुनिया को चकित किया’
डिजिटल पेमेंट के लिए स्मार्ट फोन की जरुरत नहीं है, ग्राहक सीधा दुकानदार को अपना आधार नं बताए और बायोमेट्रिक मशीन पर अपना अंगूठा लगाना है. जो सीधा अकाउंट से आपका पेमेंट हो जाएगा. आधार कार्ड को लाकर दुनिया को जो भारत न जो चकित कर दिया है. आधार के बेस पर डिजिटल पेमेंट से दुनिया में हम भारत की आईटी ताकत का एक नया नमूना पेश करने जा रहे हैं.
 
 
‘हर चीज को मोबाइल से जोड़ा’
मोदी जी की सरकान ने हर चीज में जो मोबाइल फोन एड किया है, जितनी इटली और फ्रांस की जनसंख्या है. पिछले डेढ़ साल में भारत में 72 मोबाइल मेन्यूफैक्चरिंग फैक्ट्रियां आ गई हैं. 42 मोबाइल बनाने वाली और 32 मोबाइल से संबंधित जुड़ी चिजों की. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मोबाइल मेन्यूफैक्चरिंग का एक बहुत बड़ हब बनने जा रहा है. यहां कम से कम 16 कंपनियां खुलने जा रही हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरी बातचीत)

Tags