Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमित शाह का अखिलेश-राहुल पर निशाना, कहा- दोनों मिलकर भी नहीं कर सकते UP का विकास

अमित शाह का अखिलेश-राहुल पर निशाना, कहा- दोनों मिलकर भी नहीं कर सकते UP का विकास

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करने के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि दोनों शहजादे मिलकर भी यूपी का विकास नहीं कर सकते. उत्तर प्रदेश में लॉ ऐंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई है. यहां पर 'पैसा लो और आदेश दो' चल रहा है.

Amit Shah, BJP, Meerut,  Samajwadi Party, Congress, Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, UP election 2017, Uttar Pradesh, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2017 15:40:20 IST
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करने के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि दोनों शहजादे मिलकर भी यूपी का विकास नहीं कर सकते. उत्तर प्रदेश में लॉ ऐंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई है. यहां पर ‘पैसा लो और आदेश दो’ चल रहा है.
 
 
अमित शाह ने कहा कि यूपी में दो शहजादे एक साथ आए हैं, जिसमें एक ने देश को लूटा और दूसरे ने प्रदेश को. अब दोनों मिलकर यूपी को लूटना चाह रहे हैं. शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा है कि सूबे की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सीएम की जवाबदेही बनती है.
 
 
बीजेपी अध्यक्ष आगे कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में हमने कहा है कि किसानों का पूरा लोन माफ किया जाएगा और ब्याज भी. बीजेपी की सरकार आने के बाद गरीब लोगों की सरकारी जमीन जो जबरदस्ती कब्जा किया गया है, उसको 15 दिन के भीतर मुक्त कराने का काम करेंगे.
 
 
शाह ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि हर रोज लगभग 24 रेप और 13 हत्‍याएं हो रही हैं. यहां की कानून व्‍यवस्‍था चिंता की बात है. अखिलेश और राहुल दोनों मिलकर यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर जवाब दें. हम यूपी को देश का नंबर 1 राज्‍य बनाना चाहते हैं.

Tags